Pathaan Controversy: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म के सॉन्ग ‘बेशरम रंग’ को लेकर खूब बवाल हो रहा है। इसे लेकर भारतीय जनती पार्टी के कई नेताओं ने भी टिप्पणी की है। वहीं अब इस मामले में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाजेपी नेताओं को सलाह दी है। उन्होंने कहा कि फिल्मों को लेकर बेवजह की बयानबाजी से बचें।

फिल्मों पर बेवजह की टिप्पणी से बचने की दी सलाह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 16 और 17 जनवरी को आयोजित की गई बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी नेताओं से फिल्म को लेकर ये बात कही है। मिली खबर के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि कुछ फिल्मों पर कुछ लोग बयानबाजी कर रहे हैं। जिसे मीडिया पूरे दिन चला रहा है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपी नेताओं को बेवजह की टिप्पणी से बचने की सलाह दी है।

‘पठान’ विवाद को लेकर पीएम मोदी का बयान

जानकारी दे दें कि प्रधानमंत्री मोदी ये बयान उस वक्त सामने आया जब देश में शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर जमकर विवाद चल रहा है। बता दें कि फिल्म के सॉन्ग ‘बेशरम रंग’ में दीपिका पादुकोण की भगवा कलर की बिकनी को लेकर बवाल किया जा रहा है। जिस पर कई बीजेपी नेताओं के बयान भी सामने आए हैं। लोग लगातार फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं।

नरोत्तम मिश्रा ने दी थी ये धमकी

आपको बता दें कि फिल्म को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा “गाने में जो पहनावा पहना गया है वह आपत्तिजनक है। जाहिर है कि इस गाने को फिल्माने के पीछे प्रदूषित दिमागों का हाथ है। वैसे भी दीपिका पादुकोण जब जेएनयू में विरोध प्रदर्शन के लिए गई थी तो टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक रही हैं और इसलिए मैं अनुरोध करना चाहूंगा कि वे गाने के दृश्य को ठीक करें, वेशभूषा को सही करें, अन्यथा रिलीज की अनुमति नहीं दी जाएगी। फिल्म को मध्य प्रदेश में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।”

Also Read: जोशीमठ की तरह बंगाल के रानीगंज का हाल, CM ममता बनर्जी ने कहा- ‘केंद्र सरकार कर रही अनदेखा’