India News(इंडिया न्यूज), T20 WC: अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में हुए आईसीसी टी20 विश्व कप को जीतकर गुरुवार को स्वदेश लौटी भारतीय क्रिकेट टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। फाइनल के बाद तीन दिन तक बारबाडोस में रुकी रही भारतीय टीम गुरुवार सुबह छह बजे नई दिल्ली पहुंची और प्रधानमंत्री मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। जैसे ही भारतीय टीम ने पीएम मोदी और टी20 विश्व कप ट्रॉफी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं, अविश्वसनीय दृश्य सामने आया। पीएम मोदी ने टी20 विश्व कप ट्रॉफी को हाथ नहीं लगाया। उन्होंने फोटो में सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का हाथ थामा हुआ था।
द्रविड़ और रोहित ने एक-एक हाथ से ट्रॉफी उठाई, जबकि पीएम मोदी ने दोनों का हाथ थामकर तस्वीरें खिंचवाईं। पीएम मोदी का ऐसा करना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एक अलिखित नियम के अनुसार, टीमों या व्यक्तियों द्वारा जीती गई ट्रॉफी या पदक को केवल वही छू सकता है, जिसकी टीम ने यह ट्रॉफी जीती हो। यानी ट्रॉफी पर हक उसी का है, जिसने इसे अपनी मेहनत से जीता हो। फीफा विश्व कप के दौरान भी ऐसा कई बार देखने को मिला है। कहा जा रहा है कि इसी वजह से पीएम मोदी ने भारतीय टीम और उसके खिलाड़ियों को ऐसा करने की इजाजत भी दी। सोशल मीडिया पर इस कदम की कई लोगों ने सराहना की है।
पीएम मोदी को भारतीय टीम की ओर से नमो जर्सी भी तोहफे में दी गई। बीसीसीआई सचिव जय शाह और बोर्ड अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने प्रधानमंत्री को यह जर्सी भेंट की। पीएम मोदी से कुछ देर बातचीत करने के बाद भारतीय खिलाड़ी मुंबई की फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। मुंबई में टीम इंडिया मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम तक विजय यात्रा निकालेगी। उनके लिए भव्य परेड तैयार की गई है। इसके लिए एक खास बस भी तैयार की गई है।
मजदूरों से मिले Rahul Gandhi, दिहाड़ी संग चलाई कन्नी और उठाया फावड़ा; देखें Photos
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…