India News (इंडिया न्यूज), First Water Metro, कोच्चि: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में डिजिटल साइंस पार्क की आधारशिला रखी है। इसके साथ ही कोच्चि वाटर मेट्रो एवं विभिन्न परियोजनाओं का भी पीएम मोदी ने लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “केरल बहुत ही जागरूक, समझदार और शिक्षित लोगों का प्रदेश है। यहां के लोगों का सामर्थ्य, विनम्रता, परिश्रम उनकी एक विशिष्ट पहचान बनाता है। आप सभी देश-विदेश की परिस्थितियों से भी भली भांति परिचित रहते हैं।” केरल को आज अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन मिली है। इसके साथ ही आज कोच्चि को वाटर मेट्रो की सौगात मिली है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कनेक्टिविटी के साथ-साथ आज केरल के विकास से जुड़े और भी कई प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। इन सभी के लिए केरल के लोगों को बहुत-बहुत बधाई। हमारी सरकार सहकारी संघवाद पर बल देती है। राज्यों के विकास को देश के विकास का सूत्र मानती है। केरल का विकास होगा, तो देश का विकास और तेज होगा। हम इस सेवा भावना के साथ काम कर रहे हैं। बीते 9 वर्षों में भारत में कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अभूतपूर्व स्पीड और स्केल पर काम किया जा रहा है। इस साल के बजट में भी हमने 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक इंफ्रा पर खर्च करना तय किया है।”
पीएम मोदी ने कहा, “भारत की बढ़ती हुई शक्ति, इसकी ताकत का लाभ विदेश में रहने वाले प्रवासियों को भी मिल रहा है। भारत में कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर पर अभूतपूर्व स्पीड से अभूतपूर्व स्केल पर काम किया जा रहा है। आज हम देश के पब्लिक ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक सेक्टर का पूरी तरह से कायाकल्प कर रहे हैं। हम भारतीय रेल के स्वर्णिम युग की तरफ बढ़ रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “देश के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आधुनिक बनाने की दिशा में हमने एक और प्रयास किया है। हमारा प्रयास स्थानीय परिस्थितियों के अनुकूल ‘मेड इन इंडिया’ समाधान देने का है। सेमी-हाई स्पीड ट्रेन हो, रो-रो फेरी हो, रोप-वे हो… जहां जैसी जरूरत, वहां वैसा सिस्टम तैयार किया जा रहा है। अभी तक जितनी भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चली हैं उनकी एक विशेषता यह भी है कि वो हमारे सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और पर्यटन स्थलों को भी जोड़ रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “केरल की पहली वंदे भारत ट्रेन भी नॉर्थ केरल को साउथ केरल से जोड़ेगी। आधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना तेज गति से यात्रा का शानदार अनुभव देगी। सड़क हो, रेल हो, ये अमीर-गरीब, जाति-मत-पंथ का भेद नहीं करते। सभी इसका उपयोग करते हैं। यही सही विकास है। यही एक भारत श्रेष्ठ भारत के भाव को सशक्त करता है और यही हम आज भारत में होते हुए देख रहे हैं।”
Also Read: सामने आया अतीक-अशरफ का ISI कनेक्शन, आतंकवादी का पासपोर्ट बनवाने में की थी सहायता
Anand Mahindra: 90 घंटे काम की बहस पर महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने…
India News (इंडिया न्यूज़),Noida News: नोएडा में एलएलबी के छात्र की 7वीं मंजिल से गिरकर…
India News (इंडिया न्यूज),Cm Bhajanlal Sharma: प्रदेश में भजनलाल सरकार आज 12 जनवरी को 'युवा…
Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस पार्टी एक बार फिर पूरी ताकत…
India News( इंडिया न्यूज़),Kannauj Railway Station Accident News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शनिवार (11…
India News (इंडिया न्यूज), CG Accident: छत्तीसगढ़ के रायपुर में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ,…