India News (इंडिया न्यूज), Vande Bharat Express: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आज (15 सितंबर) को 7 नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे। पीएम मोदी झारखंड के जमशेदपुर के टाटा नगर रेलवे स्टेशन से टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वो अन्य 6 वंदे भारत ट्रेनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाने वाले हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत सारे इन्फ्रास्टचर प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले हैं। इसमें महत्वपूर्ण बाइपास लाइन, कोचिंग डिपो का शिलान्यास, दोहरीकरण और सब वे का उद्घाटन शामिल है।
दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार ने मिश्रा ने आईएएनएस को बताया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा अन्य 6 ट्रेनों को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाया जाएगा।” उन्होंने आगे बताया कि कई सारी वंदे भारतट्रेनें झारखंड राज्य के भिन्न-भिन्न स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इसमें राउरकेला और हावड़ा के बीच, हावड़ा से राउरकेला के बीच, बरहमपुर से टाटा के लिए और देवघर से बनारस के लिए वंदे भारत चलेगी। उन्होंने कहा कि साउथ ईस्टर्न रेलवे के लिए ये बहुत ही गर्व की बात है कि 7 वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन आज किया जाने वाला है।
झारखंड के तेज विकास के लिए हम कृतसंकल्प हैं। आज सुबह करीब 10 बजे टाटानगर में छह ‘वंदे भारत’ को हरी झंडी दिखाने के साथ साथ कई और परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन का सौभाग्य मिलेगा । इसके अलावा पीएम आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों से जुड़े कार्यक्रम का भी हिस्सा बनूंगा।…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 15, 2024
नहीं पहनी शादी की अंगूठी, तलाक की खबरों के बीच बेटी के साथ कहां घूम रहीं है एक्ट्रेस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से झारखंड, गुजरात एवं ओडिशा में तीन दिवसीय कार्यक्रमों के दौरान देश की पहली ‘वंदे मेट्रो’ और एक दर्जन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इनमें नई दिल्ली-वाराणसी के बीच चल रही वंदे भारत 20 कोच की हो जाएगी। तो वहीं भुज-अहमदाबाद के बीच वंदे मेट्रो का परिचालन सोमवार से शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री 17 सितंबर को ओडिशा की यात्रा पर रहेंगे। जहां वो 3800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
गठिया, जोड़ों के दर्द, लकवा, पथरी 300 से ज्यादा बीमारियों का काल है ये एक पौधा, मिलेगा आराम
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.