इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
PM Narendra Modi Inaugurated गुजरात के भुज को पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भुज में 200 बिस्तरों वाले सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया। अस्पताल का पूरा नाम केके पटेल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है। श्री कच्छी लेवा पटेल समाज ने इस अस्पताल का निर्माण करवाया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि कच्छ का यह पहला धर्मार्थ सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है।
पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं केवल रोग के इलाज तक ही सीमित नहीं होती हैं, बल्कि ये सुविधाएं सामाजिक न्याय को प्रोत्साहन भी देती हैं। उन्होंने कहा, जब किसी गरीब को आसानी से अच्छा और सस्ता इलाज मिलता है, तो उसका भरोसा व्यवस्था पर अपने आप मजबूत होता है।
पीएम मोदी ने लोगों की जीवटता की प्रशंसा करते हुए कहा कि भुज व कच्छ के लोग भूकंप से हुई बर्बादी को पीछे छोड़कर अपने परिश्रम से अब इस क्षेत्र का नया भाग्य लिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज इस क्षेत्र में चिकित्सा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसी कड़ी में भुज को आधुनिक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को तोहफा मिला है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के जरिये क्रिटिकल और आधुनिक हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को जिला व ब्लॉक स्तर तक पहुंचाया जा रहा है। इस मिशन के तहत मरीजों के लिए दी जा रही सुविधाएं और बढ़ाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि जब गरीब को इलाज के खर्च की चिंता नहीं होती है तो वह निश्चिंत होकर गरीबी से बाहर निकलने के लिए मेहनत करता है।
Also Read : ईसा मसीह के आदर्श असंख्य लोगों के लिए मार्गदर्शक PM Remembers The Sacrifice of Jesus Christ On Good Friday
Today Rashifal of 15 January 2025: जानें आज का राशिफल
India News (इंडिया न्यूज),Big Step of Yogi Government: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने काशी…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand News: नैनीताल जिले के ज्योलीकोट-भवाली मार्ग पर खूपी गांव के…
India News (इंडिया न्यूज),Journalist Mukesh Chandrakar: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या…
India News (इंडिया न्यूज),Viral Girl in Black Saree: दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताज…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: धमतरी जिले के घोटगांव में उस वक्त हड़कंप मच…