India News(इंडिया न्यूज),PM Modi Varanasi Visit: लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे हैं। 18वीं लोकसभा चुनाव में जीत के बाद वह आभार यात्रा पर आएंगे। काशी से वह देश के 9.27 करोड़ किसानों को सम्मान निधि की 17वीं किस्त के रूप में 20 हजार करोड़ रुपये की सौगात और स्वयं सहायता समूह की 30 हजार महिलाओं को कृषि सखी का प्रमाण पत्र देंगे। इसके बाद वह किसानों और भाजपा समर्थकों के सामने अपनी भावनाएं व्यक्त करेंगे। यह कार्यक्रम किसान सम्मेलन के रूप में राजातालाब के पास मेहंदीगंज मड़ई में आयोजित होगा।
भाजपा ने बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर प्रधानमंत्री से जुड़े सभी कार्यक्रम स्थलों और मार्गों पर भव्य स्वागत की तैयारी की है। देर शाम तक सड़कों, चौराहों और तिराहों की सजावट जारी रही। जगह-जगह स्वागत और अभिनंदन की छोटी-बड़ी होर्डिंग भी लगाई गई हैं। प्रधानमंत्री अपने 17 घंटे के काशी दौरे पर मंगलवार को शाम 4.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह हेलीकॉप्टर से मेहंदीगंज मड़ई जाएंगे। यहां कार्यक्रम के बाद नरेंद्र मोदी दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में हिस्सा लेंगे। आरती के बाद वह काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे। वहां बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने के बाद वह सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस जाएंगे। वह गेस्ट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे। मोदी बुधवार सुबह 9 बजे बिहार के नालंदा के लिए रवाना होंगे।
PM मोदी दो दिवसीय दौरे पर इस दिन जाएंगे श्रीनगर, यहां देखें कार्यक्रम शेड्यूल
कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री पंकज चौधरी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही आदि भी मौजूद रहेंगे।
कृषि सखी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘लखपति दीदी’ की नई शाखा है। कृषि सखी कन्वर्जेंस प्रोग्राम (केएससीपी) के तहत स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को पैरा एक्सटेंशन वर्कर के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आत्मनिर्भर महिलाओं की मदद से ग्रामीण भारत की तस्वीर बदलना है। पहले चरण में 30 हजार महिलाओं को कृषि सखी के रूप में प्रशिक्षण मिला है। प्रधानमंत्री मंगलवार को उन्हें प्रमाण पत्र जारी करेंगे। प्रतीकात्मक रूप से बनारस की पांच महिलाएं मंच पर मोदी से कृषि सखी का प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगी।
‘छोटी सी गड़बड़ी मोदी सरकार को गिरा सकती है…’, राहुल गांधी ने कर दिया बड़ा दावा- IndiaNews
Manmohan Singh: अगर आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, तो इसके पीछे…
India News (इंडिया न्यूज), Tejaswi Yadav: पूर्व प्रधानमंत्री और देश के महान आर्थिक शिल्पकार डॉ.…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली और नोएडा में आज शुक्रवार (27 दिसंबर)…
Problem of Penis Shrinkage: लिंग सिकुड़ने की समस्या को सही तरीके से समझकर और ऊपर…
Manmohan Singh: 2004 में सोनिया गांधी के पीएम बनने से इनकार करने के बाद मनमोहन…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में आज (27 दिसंबर) से मौसम में बदलाव…