India News (इंडिया न्यूज), India Mobile Congress 2023: देश की राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी आज इंडियन मोबाइल कांग्रेस के 7वें एडिशन का उद्घाटन करेंगे। यह इवेंट अगले तीन दिन तक चलेगा। इस इवेंट को दूरसंचार विभाग और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया संयुक्त रूप आयोजित कर रहा है।
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। इस पोस्ट में लिखा गया है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 27 अक्टूबर 2023 को प्रगति मैदान, नई दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 का उद्घाटन करने के लिए तैयार हैं।
1 लाख से ज्यादा लोगों होंगे शामिल!
इंडियन मोबाइल कांग्रेस के इस इवेंट में 1 लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना जताई गई है। इस इवेंट में 31 देश के 1300 प्रतिनिधि, 400 स्पीकर, 225 से ज्यादा एक्जीबिटर्स और 400 स्टार्टअप भी शामिल होने वाले हैं।
इस इवेंट के दौरान एक प्रोग्राम की शुरुआत की जाएगी जो टेलीकॉम और डिजिटल डोमेन के यंग एंटरप्रेन्योर को खुद का व्यवसाय मजबूत करने में मदद करेगा।
इन मुद्दों पर होगा फोकस
इस इवेंट के दौरान 5G, 6G, ब्रॉडकास्टिंग, सेमीकंडक्टर, ड्रोन डिवाइस और ग्रीन टेक्नोलॉजी समेत नई टेक्नोलॉजी पर बात होगी। आपको बताते चलें, बीते वर्ष IMC 2022 में भारत 5वें जनरेशन के नेटवर्क में शामिल हो गया था और जियो और एयरटेल ने देश में 5G नेटवर्क लॉन्च किया था। मौजूदा समय में ये दोनों ऑपरेटर देश के अधिकांश हिस्से को 5G नेटवर्क के तहत कवर कर चुके हैं।
ये भी पढ़े
- INDIA-Qatar: कतर में 8 भारतीयों को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा, विदेश मंत्रालय ने दी प्रतिक्रिया
- UP News: आजम खान से अजय राय को मिलने के लिए किया गया मना, जेलर ने बताई वजह