India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi’s Pakistani sister made rakhi for him: पीएम मोदी को उनकी पाकिस्तानी बहन राखी बांधने के लिए तैयार है। दरअसल पाकिस्तानी मूल की कमर मोहसिन शेख फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षाबंधन मनाने के लिए तैयार हैं। उनका कहना है कि कोविड-19 के कहर के कारण तीन साल बाद व्यक्तिगत रूप से पीएम मोदी को राखी बांधने जा रही हैं। राखी बांधने के साथ साथ मोहसिन शेख अपने भाई को यानी पीएम मोदी को उनके पसंद का खास तोहफ भी देंगी।

पीएम की पाकिस्तानी बहन देंगी ये तोहफा

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में शेख ने कहा, ‘इस बार मैंने खुद राखी बनाई है। मैं उन्हें (पीएम मोदी) को कृषि से जुड़ी किताब भी पढ़ने के लिए दूंगी, क्योंकि वह पढ़ने के बहुत शौकीन हैं। बीते तीन सालों से मैं कोविड-19 के कारण नहीं जा पा रही थी, लेकिन इस बार मैं व्यक्तिगत रूप से उनसे मुलाकात करूंगी।’

भाई के लिए बहन ने बनाई खास राखी

उन्होंने बताया, ‘मैंने खासतौर से उनके लिए लाल रंग की राखी बनाई है। लाल रंग शक्ति का प्रतीक है…। पहले मैंने प्राथना की थी कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री बनें और वह बन गए। जब भी मैंने उन्हें राखी बांधी, तब तब मैं उन्हें प्रधानमंत्री बनते देखने की इच्छा जाहिर करती थी। उनका जवाब होता था कि भगवान उनकी सभी इच्छाएं पूरी करेंगे। अब वह पीएम के तौर पर देश के लिए शानदार काम कर रहे हैं।’

2024 लोकसभा चुनाव पर शेख ने क्या कहा?

बता दें 2024 लोकसभा चुनाव पर  बात करतो हुए पीएम का पाकिस्तानी बहनशेख ने अपने भाई पर भरोसा जताते हुए कहा थि कि इस बात में कोई दो राय नहीं है कि पीएम मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। वह इसके लायक हैं, क्योंकि उनमें क्षमताएं हैं और मैं चाहती हूं कि वह हर बार देश के पीएम बनें।
ये भी पढ़ें –