पीएम की पाकिस्तानी बहन देंगी ये तोहफा
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में शेख ने कहा, ‘इस बार मैंने खुद राखी बनाई है। मैं उन्हें (पीएम मोदी) को कृषि से जुड़ी किताब भी पढ़ने के लिए दूंगी, क्योंकि वह पढ़ने के बहुत शौकीन हैं। बीते तीन सालों से मैं कोविड-19 के कारण नहीं जा पा रही थी, लेकिन इस बार मैं व्यक्तिगत रूप से उनसे मुलाकात करूंगी।’
भाई के लिए बहन ने बनाई खास राखी
उन्होंने बताया, ‘मैंने खासतौर से उनके लिए लाल रंग की राखी बनाई है। लाल रंग शक्ति का प्रतीक है…। पहले मैंने प्राथना की थी कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री बनें और वह बन गए। जब भी मैंने उन्हें राखी बांधी, तब तब मैं उन्हें प्रधानमंत्री बनते देखने की इच्छा जाहिर करती थी। उनका जवाब होता था कि भगवान उनकी सभी इच्छाएं पूरी करेंगे। अब वह पीएम के तौर पर देश के लिए शानदार काम कर रहे हैं।’
2024 लोकसभा चुनाव पर शेख ने क्या कहा?
- Hyderabad: हैदराबाद में शर्मनाक घटना, 15 साल की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आठ लड़के जबरन घुसे थे घर में
- UP Politics: क्या उत्तर प्रदेश में बदल जाएगा एक और शहर का नाम? केशव प्रसाद मौर्य के बयान से हलचल हुई तेज..