इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
PM Praise Vaccine Makers on 1 Billion Milestone: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों के प्रमुखों के साथ बैठक की। इस बैठक में पीएम के आह्वान पर 7 कंपनियों के CEO शामिल हुए। वहीं कोवीशील्ड बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के एमडी अदार पूनावाला विशेष तौर पर उपस्थित रहे। PM Praise Vaccine Makers on 1 Billion Milestone
सभी ने वैक्सीनेशन ड्राइव इतनी तेजी से चलाने के लिए पीएम का आभार जताया। वहीं बैठक खत्म होने के बाद अदार पूनावाला के पिता सायरस पूनावाला ने कहा कि यह प्रधानमंत्री का ही प्रयास है जिसके चलते देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन डोज लगाई गई हैं। वहीं उन्होंने कहा कि आगे भी प्रधानमंत्री ऐसे ही वैक्सीनेशन को तेजी से करवाने में सहयोग देंगे।
देश में 100 करोड़ वैक्सीन डोज के बाद पीएम ने बैठक में मौजूद वैक्सीन निमार्ताओं से उनके एक्सपीरिएंस जाने। वहीं पीएम ने सभी कंपनियों को वैक्सीन संबंधी रिसर्च आगे बढ़ाने को कहा। गुरुवार को देश में 100 करोड़ वैक्सीन का लक्ष्य पूरा हुआ था। जिसके बाद पूरे देश और विश्व में प्रधानमंत्री के प्रयास को लोगों न खूब सराहा। वहीं पीएम ने कंपनियों से वैक्सीनेशन को और तेज करने और गरीब देशों को सप्लाई करने पर भी बात की।
इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने गोवा के स्वयंपूर्ण मित्रों के साथ मुलाकात की। मोद ने कहा कि सरकार का साथ और जनता का परिश्रम मिलकर परिवर्तन लाता है। जिससे जनता का आत्मविश्वास बढ़ता है। पीएम बोले कि यह हम सभी ने स्वयंपूर्ण गोवा के लाभार्थियों से चर्चा के दौरान अनुभव किया। इस दौरान गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत मौजूद रहे। PM Praise Vaccine Makers on 1 Billion Milestone
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्व. मनोहर पर्रिकर को याद किया और कहा कि मेरे मित्र स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर जी ने गोवा के तेज विकास के लिए कई सराहनीय कदम उठाए। पीएम ने कहा कि सीएम प्रमोद की टीम पूरी ईमानदारी से नई बुलंदियां छू रही है। गोवा नए आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहा है। पीएम ने कहा कि पिछले काफी समय तक राजनीतिक स्वार्थ और राजनीतिक अस्थिरता ने राज्य को हानि पहुंचाई। जिसे भाजपा सरकार ने बदला।
Read More: Terrorism will not be tolerated in Jammu and Kashmir जम्मू कश्मीर में आतंकवाद बर्दाश्त नहीं होगा
High Court Refused To Hear Of Lawyer Wearing Hijab: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के जज…
India News (इंडिया न्यूज)Pappu Yadav Announced Patna Bandh: बिहार के पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर…
India News (इंडिया न्यूज)Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ मेला…
Mobile Recharge: ट्राई ने रिचार्ज नियमों में बदलाव किया है। वॉइस कॉल और SMS इस्तेमाल…
India News (इंडिया न्यूज) Mangla Pashu Bima Yojana: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश के…
Iran News: ईरान ने अपने सख्त इंटरनेट प्रतिबंधों में ढील देते हुए मेटा के मैसेजिंग…