इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़।

PM’s Security Breach पंजाब दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक का मामला फिलहाल ठंडा पड़ता नहीं दिख रहा। पंजाब (punjab) के मुख्यमंत्री चन्नी ने पीएम की सुरक्षा को लेकर जानकारी प्रियंका गांधी (Priyanka gandhi) से सांझा करने पर भाजपा मुखर हो उठी है। भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने सीएम द्वारा प्रियंका को जानकारी देने पर पात्रा ने कहा कि चन्नी साहिब थोड़ा ईमानदार हो जाइये।

Breach in PM’s Security

प्रियंका गांधी ने कहा पीएम पार्टी के नहीं देश के हैं PM’s Security Breach

PM’s Security Breach भाजपा का कड़ा रवैया देखते हुए प्रियंका गांधी ने जानकारी दी है कि पीएम (pm narendra modi) केवल भाजपा के नहीं हैं। वह देश के मुखिया हैं। हमें चिंता हुई इसीलिए पंजाब के सीएम से बात कर जानकारी ली है। इस बात पर राजनीति करना अच्छी बात नहीं है और न ही पीएम की सुरक्षा को लेकर किसी तरह की राजनीति होनी चाहिए।

पीएम पार्टी के नहीं देश के हैं

SFJ ने ली पीएम मामले की जिम्मेदारी PM’s Security Breach

PM’s Security Breach प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SJF)ने फिरोजपुर में रोके गए पीएम के काफिले की जिम्मेदारी ली है। इस बात की जानकारी सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के वकीलों ने दी है। वकीलों का कहना है कि हमें विदेशी नंबरों से अज्ञात फोन आया और सामने वाले ने कहा कि यह हमने किया है।

SFJ ने ली पीएम मामले की जिम्मेदारी

(PM’s Security Breach)

Read More: Breach in PM’s Security पीएम की सुरक्षा में सेंध की जिम्मेदारी प्रतिबंधित संगठन SFJ ने ली

Connect With Us: Twitter Facebook