India News (इंडिया न्यूज़), PNB, दिल्ली: आज से 2000 नोट बैंको में जाकर लोग बदल सकते है। पहले भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने यह ऐलान किया की नोट बदलने के लिए किसी दस्तावेज या फॉर्म भरने की जरुरत नहीं है। बीस हजार रुपये तक बिना किसी दस्तावेज या फॉर्म भरे लोग बदल सकते है। अब सरकारी क्षेत्र के एक और बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB Note Exchange Order) ने इसको लेकर एक बड़ी घोषणा की है।
- फॉर्म वायरल हो रहा था
- सभी शाखाओं को आदेश
- आज से बदले सकते है नोट
सोशल मीडिया पर कुछ फॉर्म के फोटो वायरल हो रहे थे जिसे पीएनबी का नोट बदलने वाला फॉर्म बताया जा रहा था। अब पीएनबी ने बयान जारी कर कहा है कि नोट बदलने के लिए कोई आधार कार्ड नहीं, कोई आधिकारिक सत्यापित दस्तावेज (ओवीडी) की आवश्यकता नहीं है, किसी भी फॉर्म को भरने की जरुरत नहीं है। पंजाब नेशनल बैंक के सभी शाखाओं को यह निर्देश जारी किया गया है।
19 मई को आया फैसला
19 मई को आरबीआई ने सभी बैंकों को आदेश देकर 2000 हजार के नए नोट जारी नहीं करने का निर्देश दिया था। साथी ही सभी लोगों से कहा गया है की वह 30 सितंबर 2023 तक 2000 के नोट बैंकों में वापस जमा करा दे। आज से लोग नोट बैंकों की शखाओं से नोट बदल सकते है। साथ ही लोग अपने खाते में भी जमा कर सकते है। आरबीआई के गवर्नर ने सोमवार को कहा था कि 30 सितंबर के बाद भी नोट वैध बने रहेंगे।
यह भी पढ़े-
- तीन दिवसीय बैठक का आज दूसरा दिन, पहले दिन बैठक का रौनक बना था ये स्टार
- इस दिन जारी होंगे राजस्थान बोर्ड 12 आर्ट्स के नतीजे, जून में घोषित किया जाएगा 10वीं का रिजल्ट