PNB Interest Rates On Saving Account: पीएनबी ने की बचतखातों की ब्याजदरों पर कटौती

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के खाताधारकों को झटका। क्योंकि पीएनबी ने तीन फरवरी 2022 से अपने बचत खातों पर ब्याज दर को घटा दिया है। बताया जा रहा है कि बैंक ने सितंबर 2021 से लेकर अब तक तीसरी बार बचत खाते पर ब्याजदरों में कटौती की है। इससे पहले पीएनबी ने एक दिसंबर 2021 को बचत खाते पर ब्याज दर में कटौती की थी। यह जानकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से मिली है।

देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरें घटाने का फैसला किया है। बैंक ने सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों को (bank interest rates) सालाना 2.80 से घटाकर 2.75फीसदी करने का फैसला किया है। बता दें (bank interest rates 2022) तीन फरवरी 2022 से सेविंग्स अकाउंट में 10 लाख रुपए से कम सेविंग्स अकाउंट बैलेंस के लिए सालाना ब्याज दर 2.75 फीसदी हो (Annual interest rate 2.75 percent) गई है। (bank interest rates on saving account) वहीं, 10 लाख रुपए और इससे ज्यादा के लिए सालाना ब्याज दर 2.80 फीसदी हो (Annual interest rate 2.80 percent) गई। इससे पहले जमा पर 2.85 फीसदी सालाना ब्याज दिया जा रहा है।

पीएनबी पतंजलि के्रडिट कार्ड

  • पीएनबी और पतंजलि आयुर्वेद ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आॅफ इंडिया-एनपीसीआई (एनपीसीआई) के साथ मिलकर को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए हैं। ये क्रेडिट कार्ड एनसीपीआई के रुपे प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।
  • यहां आपको क्रेडिट कार्ड के दो वैरिएंट पीएनबी रुपे प्लेटिनम और पीएनबी रुपे सिलेक्ट मिलेंगे। प्लेटिनम की लिमिट 25,000 रुपए से पांच लाख रुपए (Platinum limit from Rs 25,000 to 5 lakh) तक जबकि सिलेक्ट कार्ड की लिमिट 50,000 रुपए से 10 लाख रुपए है।

पीएनबी ने की सख्ती ( PNB has tightened)

इससे पहले बैंक ने एक फरवरी से कुछ नियमों में बदलाव किया था। दरअसल, अब अगर आपके अकाउंट में पैसे नहीं होने के कारण किस्त या निवेश फेल हो जाती है तो आपको 250 रुपए पेनल्टी चुकानी होगी। अभी तक ये पेनाल्टी 100 रुपए थी। यानी आज शनिवार पांच फरवरी से अब आपको इसके लिए अधिक रकम देना होगा।

PNB Interest Rates On Saving Account

READ ALSO: SBI Changed The Interest Rate: स्टेट बैंक आफ इंडिया ने एफडी की ब्याज दर बढ़ाई

Connect With Us: Twitter Facebook