इंडिया न्यूज, गुना:
मध्य प्रदेश के गुना में शुक्रवार देर रात काले हिरण के शिकारियों और पुलिस के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। मृतकों में SI राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बदमाश काले हिरण को मारकर ले जा रहे थे। तभी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में तीनो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर सुबह 9.30 बजे बैठक होगी।

सीएम शिवराज सिंह चौहान कर रहे मानिटरिंग

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा है कि “गुना के पास अपराधियों की गोलीबारी में पुलिस के तीन जांबाज अफसर और कर्मचारी शहीद हुए हैं। अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) स्वयं इसकी मानिटरिंग कर रहे हैं।

सीएम आवास पर होगी इमरजेंसी मीटिंग

घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाईलेवल इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। यह इमरजेंसी मीटिंग मुख्यमंत्री निवास में सुबह 9.30 बजे होगी। बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव, डीजीपी, एडीजी समेत बड़े पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। घटनास्थल से हिरणों के 4 सिर, दो हिरणें जिनके सिर नहीं है और एक मोर पक्षी का शव बरामद हुआ है। जिले के वरिष्ठ पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंच गए हैं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को रोकने की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज, याचिकाकर्ता को दिया ये तर्क…

ये भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर के कटरा में तीर्थयात्रियों से भरी बस में लगी आग, हादसे में 4 की मौत

ये भी पढ़ें : मुंडका में भीषण अग्निकांड में 27 लोगों की मौत, मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube