Delhi NCR
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
दिल्ली सहित देश के ज्यादातर हिस्सों में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पटाखों पर बैन लग चुका है। इसके बावजूद Delhi NCR की हवा अभी से प्रदूषित होनी शुरू हो गई है। 3 दिनों में हालात ज्यादा बिगड़े हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में दिल्ली की हवा सबसे खराब श्रेणी में दर्ज की गई। यहां के सबसे प्रदूषित एरिया बवाना में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 345 दर्ज किया गया। इसके बाद नरेला सबसे प्रदूषित क्षेत्र दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि दिवाली की रात तक वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच सकता है।
फिलहाल दिल्ली की हवा जहरीली होने का कारण पराली बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के 1795 मामले दर्ज किए गए। इससे प्रदूषण में 6 प्रतिशत की हिस्सेदारी दर्ज की गई है। अनुमान के मुताबिक पराली का धुआं दिवाली की रात से बढ़ना शुरू होगा और 6 नवंबर तक इसका असर देखने को मिलेगा।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 281 था जिसमें मंगलवार को 24 अंकों की बढ़ोतरी हो गई और यह 303 हो गया। इसके अलावा फरीदाबाद का एक्यूआई 306, गाजियाबाद का 334, ग्रेटर नोएडा का 276, गुरुग्राम का 287 और नोएडा का 303 रहा।
दिल्ली में बवाना का एक्यूआई सबसे ज्यादा 345 दर्ज किया गया। आईटीओ का 320, जहांगीरपुरी का 329, मुंडका का 305, नरेला का 343, पटपड़गंज का 302, सोनिया विहार का 322, विवेक विहार का 317, वजीरपुर का 339 और अलीपुर का 333 दर्ज किया गया।
Read Also : Dengue Outbreak अब डेंगू पर वार, केेंद्र ने 9 राज्यों में भेजी टीमें
Jaya Bachchan On Aishwarya Rai: जया बच्चन का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल…
यह यात्रा 160 किलोमीटर लंबी होगी और बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। यात्रा शुरू…
India News(इंडिया न्यूज),MP News: आजकल रील बनाने का चलन इतना बढ़ गया है कि बच्चों से…
Railway Reservation: संजय मनोचा ने स्पष्ट किया कि 120 दिनों के एआरपी के तहत 31…
India News (इंडिया न्यूज), CM Nitish Kumar: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होने वाले…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने सर्दियों में परिवार संग घूमने…