India News (इंडिया न्यूज),Amritsar Tragedy: पंजाब के अमृतसर से एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही हैं। अमृतसर में उस समय दहशत फैल गई जब जहरीली शराब के कारण लाशों का अंबाल लग गया। अमृतसर जिले के मजीठा में जहरीली शराब पीने से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीँ 6 लोगों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। वहीँ अब उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मजीठा के पास तीन गांवों में यह घटना हुई है।तीनों ही गांवों में सन्नाटा पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतक गांव में ही भट्टे पर मजदूरी करते थे।
इस देश ने बना दिया सारे मिसाइलों का बाप, 30 मिनट में दुनिया तबाह, अमेरिका में मचा हंगामा
punjab breaking news
साथ ही सूत्रों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या अब भी बढ़ सकती है। वहीँ अमृतसर जिले के भुल्लर, तंगरा और संधा गांव के कई लोगों ने इस शराब का सेवन किया था। जिसके बाद उनकी हालत अचानक बिगड़ने लगी। और शराब पीने के बाद कई लोगों को उल्टियां होने लगीं। इसके बाद सभी को अमृतसर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रशासन ने 14 लोगों की मौत की पुष्टि की है।
पंजाब, अमृतसर के मजीठा विधानसभा क्षेत्र के गांवों भंगाली, धरीएवाल और मराडी कलां में जहरीली शराब पीने से अब तक लोगों की मौत हो चुकी है। हादसा सोमवार देर रात हुआ। 14 लोगों की मौत से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यह पंजाब में तीन साल में चौथी बड़ी जहरीली शराब त्रासदी है। pic.twitter.com/jUjkbCQ3Kb
— Bhadohi Wallah (@Mithileshdhar) May 13, 2025
वहीं प्रशासन का कहना है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया है। पुलिस ने जहरीली शराब बेचने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी से पूछताछ जारी है। मजीठा क्षेत्र के विधायक और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मिले। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है कि जहरीली शराब कहां से और कैसे आई।