इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Police Arrested Kausar Imam Siddiqui) : पुलिस ने कौसर इमाम सिद्दिकी उर्फ लड्डन को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है। वह आप विधायक अमानतुल्लाह खान का काफी करीबी है। गौरतलब है कि गत सप्ताह एसीबी ने कौसर इमाम के घर पर छापामारी की थी। छापेमारी के दौरान एसीबी को कौसर इमाम सिद्दिकी उर्फ लड्डन के घर से अवैध हथियार, 12 लाख कैश और दो डायरी मिले थे।
कौसर इमाम का अमानतुल्लाह खान से काफी समय से रहे है गहरे संबंध
कौसर इमाम का अमानतुल्लाह खान से काफी समय से गहरे संबंध रहे हैं। वह दिल्ली में आप का एक कार्यालय संभालते हैं। एसीबी की छापामारी के दौरान से ही कौसर इमाम फरार चल रहा था। जामिया नगर थाना पुलिस के साथ ही जिला की दो अन्य टीम भी उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस टीम उत्तर प्रदेश और दिल्ली स्थित आरोपित के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी ताकि उसे गिरफ्तार किया जा सके।
पुलिस को डायरी से मिले हवाले से पैसे लेन-देन के संकेत
पुलिस को कौसर इमाम के घर से मिली डायरी में हवाले के पैसे का लेनदेन का जिक्र था। जिसमें गुजरात से लेकर बिहार तक में पैसे के लेन देन की बात सामने आई थी। कौसर की गिरफ्तारी से पुलिस को अब मामले को सुलझाना काफी असान होगा।
ये भी पढ़े : झारखंड में सड़क पर जमा पानी में जल सत्याग्रह पर बैठीं कांग्रेस की विधायक
ये भी पढ़े : दिल्ली में फुटपाथ पर सो रहे छह लोगों पर चढ़ाया ट्रक, चार की मौत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube