इंडिया न्यूज़:(Amritpal singh) कई दिनों से फरार चल रहे अमृतपाल सिंह का लगातार उसके भागने का अलग-अलग सीसीटीवी फोटेज और वीडियों सामने आ रहा है। वही इसी बीच अमृतपाल को रेहड़े पर लिफ्ट देने का विडियों सामने आया था, जिसके बाद लिफ्ट देने वाला ड्राइवर लखबीर सिंह लक्खा को जब पंजाब पुलिस ने पकड़ा जिलके बाद लक्खा ने कहा कि मैं नहीं जानता था कि, वह भगोड़ा अमृतपाल ही है। लखबीर ने आगे कहा कि उद्दोवाल से रामुवाल रोड पर वो मिले थे। अमृतपाल और उसका साथी मोटरसाइकिल के साथ थे। और उनका बाइक पंचर था, उन दोनों को मैंने पंचर की दुकान पर छोड़ा जिसके बाद उन्होंने मुझे 100 रुपए किराया भी दिया था। बाद में जब वीडियो सामने आया तब मुझे पता लगा कि वो अमृतपाल था।

 

पुलिस के पुछताछ में लखबीर ने क्या बताया?

वीडियो सामने आने के बाद लखबीर सिंह पूछताछ में बताया की मैंने रेहड़े पर बैठे एक शख्‍स ने पगड़ी बांधी हुई थी जबकि दूसरा मौना था। बता दें कि पंजाब पुलिस ने पिछले शनिवार को ही अमृतपाल सिंह और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की थी।

ये भी पढ़े:- पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अमृतपाल का गनमैन गोरखा बाबा गिरफ्तार, दो अन्य हिरासत में