कांग्रेस के कुछ सांसदों के केंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लोकसभा में कांग्रेस पर पलटवार किया है। बजट 2023-24 पर लोकसभा में आम चर्चा के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा, अरे करप्शन के ऊपर आप? डेटॉल से मुंह साफ करदो भइया करप्शन के ऊपर आप बात कर रहे हो।

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश ने पिछले साल सत्ता में आने के बाद डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) बढ़ा दिया था। आपने हिमाचल प्रदेश में डीजल पर वैट बढ़ा दिया यह कांग्रेस की संस्कृति है। वे आरोप लगाएंगे, सदन से बाहर चले जाएंगे लेकिन सुनेंगे नहीं निर्मला सीतारमण ने कहा कि पंजाब ने फरवरी 2023 में पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया है, जिससे कीमत में लगभग 95 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि होगी।

अशोक गहलोत पर कसा तंज

लोकसभा में जब निर्मला सीतारमण कांग्रेस पार्टी को जवाब दे रहीं थीं उसी दौरान एक बीजेपी एमपी ने उनसे राजस्थान पर बोलने का अनुरोध किया, तो उन्होंने कहा, ‘राजस्थान में बड़ी गड़बड़ है भइया, पिछले साल का बजट इस साल पढ़ा है। गलतियां किसी से भी हो सकती हैं लेकिन मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि किसी के सामने ऐसी स्थिति न आए कि किसी को पिछले साल का बजट पढ़ना पढ़े।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को बजट 2023-24 के बजाय पिछले बजट के कुछ हिस्सों को गलती से पढ़कर सुना दिया। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि बजट का सिर्फ पहला पन्ना ही गलत था।