India News (इंडिया न्यूज), Uttar Pradesh Politics: लोकसभा चुनाव के बाद से उत्तर प्रदेश में चल रही राजनीतिक उठापटक की चर्चा हर तरफ हो रही है। सत्ता पक्ष और विपक्ष लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। जिससे प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक दिल्ली पहुंच गए हैं। सरकार के साथ यूपी बीजेपी संगठन भी दिल्ली में मौजूद है।
बता दें प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी दिल्ली आ रहे हैं। दिल्ली में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद यूपी बीजेपी के नेता केंद्रीय नेतृत्व से भी मुलाकात कर सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, बृजेश पाठक संगठन महामंत्री धर्मपाल और यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी इस बैठक का हिस्सा हो सकते हैं। इसके अलावा आरएसएस के पूर्वी यूपी क्षेत्र प्रचारक अनिल कुमार और पश्चिमी यूपी क्षेत्र प्रचारक महेंद्र शर्मा भी दिल्ली में मौजूद रहेंगे।
उत्तर प्रदेश के सीएम और दोनों डिप्टी सीएम 27 और 28 तारीख को दिल्ली में रहेंगे। इस दौरान वे नीति आयोग की बैठक के साथ ही बीजेपी के 7 वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं। जानकारों का कहना है कि इस बैठक में संगठन को लेकर भी चर्चा हो सकती है। ग्राउंड फीडबैक, कार्यकर्ताओं की चिंताओं और भविष्य के रोडमैप पर बात हो सकती है।
उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद कमान संभाली है। वे सभी तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। इसके अलावा वे समीक्षा बैठक में विधायकों की भावनाओं और प्रस्तावों पर शीर्ष नेतृत्व से चर्चा कर सकते हैं।
Up Police Bharti Exam की तारीख का हुआ ऐलान, इस दिन होगा इस चीज का एग्जाम
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: झालावाड़ के विष्णु प्रसाद ने अपनी अंतिम सांस के बाद भी…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर में…
India News (इंडिया न्यूज), Thak-Thak Gang News: दिल्ली से लेकर पंजाब तक कुख्यात 'ठक ठक'…
India News (इंडिया न्यूज), National Children Award: पटना जिले के बख्तियारपुर प्रखंड के सुदूर गांव…
Russia Ukraine War: यूक्रेन में साल 2015 में एक टीवी सीरियल रिलीज हुआ था। इसका…
Reason Of Duryodhana Death: दुर्योधन की जांघ तोड़ने के पीछे भीम की प्रतिज्ञा थी।