India News (इंडिया न्यूज), Pooja Khedkar News: पूर्व ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है, जिसके बाद अब उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है। पूजा खेडकर के कई ऐसे फर्जीवाड़े सामने आए, जिसकी वजह से मामला इस मुकाम तक पहुंचा। पूजा खेडकर ने आईएएस बनने के लिए क्या किया? यह हर किसी के लिए हैरानी का सबब है। यही नहीं, एक खुलासा यह भी हुआ है कि आईएएस का पद हासिल करने के लिए लिए पूजा खेडकर ने 2012 से 2023 तक अपना नाम सात बार बदला। इतना ही नहीं, इस दौरान उन्होंने अपने माता-पिता के नाम में भी हेराफेरी की।
पूजा खेडकर का विवाद सामने आने के बाद संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मामले की जांच की थी। इस जांच रिपोर्ट में यूपीएससी की ओर से बताया गया कि पूजा खेडकर ने न केवल अपना नाम बदला, बल्कि अपने माता-पिता का नाम भी बदल दिया। उसने अपना फोटो, हस्ताक्षर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पता बदलकर यूपीएससी की परीक्षा दी। पूजा खेडकर ने वर्ष 2022 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की और 2023 बैच की आईएएस बनीं।
बाबा साहेब के अपमान के खिलाफ मैं…मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बड़ा बयान
एक से अधिक बार दी परीक्षा
पूजा खेडकर पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर यूपीएससी परीक्षा में बैठने का भी आरोप है। बताया जाता है कि पूजा खेडकर 12 बार यूपीएससी परीक्षा में शामिल हुई थीं, जो नियम के अनुसार बहुत ज्यादा है। यूपीएससी के नियमों के मुताबिक सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 32 साल की उम्र तक कुल 6 मौके दिए जाते हैं, जबकि ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 35 साल की उम्र तक 9 बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में बैठने का मौका मिलता है। एसटी/एससी उम्मीदवार 37 साल की उम्र तक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, लेकिन पूजा खेडकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर तय सीमा से ज्यादा बार परीक्षा में शामिल हुईं और हर बार नया नाम और नई पहचान का इस्तेमाल किया। इस रिपोर्ट के आधार पर यूपीएससी ने पूजा खेडकर की यूपीएससी 2022 की उम्मीदवारी तक रद्द कर दी थी। यानी उनका चयन अवैध घोषित कर दिया गया और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई। फिलहाल यह मामला गिरफ्तारी तक पहुंच गया है।
Burari Factory Fire News: बुराड़ी पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग! एक की मौत, दो की हालत गंभीर
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की नीतियों के कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में वर्ष 2025…
Donald Trump: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 24 दिसंबर को मौजूदा राष्ट्रपति जो…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Bus Fare: उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी…
India News (इंडिया न्यूज),Bajrang Dal Crime: इंदौर के द्वारकापुरी क्षेत्र में अवैध गाय शेड्स तोड़ने…
Russia Ukraine Missile Attack: रूस ने क्रिसमस के दिन 25 दिसंबर को यूक्रेन पर बड़े…