India News (इंडिया न्यूज), Poonch Terrorist Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार (23 जुलाई) तड़के सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान सुभाष के रूप में हुई है, जो पुंछ के बट्टल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई गोलीबारी में घायल हो गया। इस बीच, जम्मू स्थित सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया कि सतर्क सैनिकों ने तड़के 3 बजे बट्टल सेक्टर में घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी आतंकवादियों को घेरकर भारी गोलीबारी कर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।
लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया कि कृष्णा घाटी इलाके में भारी गोलीबारी के दौरान एक सैनिक घायल हो गया। आज सुबह घायल होने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सतर्क सैनिकों ने तड़के 3 बजे बट्टल सेक्टर में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों पर प्रभावी गोलीबारी कर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।
प्रभु श्रीराम के प्रतिनिधि ने BJP को लगाई लताड़, अयोध्या को विशेष पैकेज न मिलने पर भड़के अवधेश प्रसाद
सेना ने बताया कि हथियारबंद आतंकवादियों का एक समूह कृष्णा घाटी बेल्ट के बट्टल अग्रिम क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहा था। लेकिन इलाके में तैनात सतर्क सुरक्षा बलों ने उनकी हरकतों को भांप लिया और तुरंत कार्रवाई कर पाकिस्तानी आतंकवादियों की कोशिशों को नाकाम कर दिया।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार (22 जुलाई) को आतंकियों ने एक सुरक्षा चौकी और विलेज डिफेंस गार्ड (वीडीजी) के घर पर हमला किया। इस हमले में वीडीजी के परिवार का एक सदस्य और एक जवान घायल हो गया। वहीं जवाबी कार्रवाई में सेना के जवानों ने एक आतंकी को घेरकर मार गिराया, हालांकि अभी तक उसका शव बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल सुरक्षा बलों ने पैरा कमांडो के साथ मिलकर अन्य आतंकियों की तलाश में इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
बजट 2024 पर हुई इंडिया ब्लॉक की मीटिंग, जानें विपक्षी दलों के बैठक में क्या-क्या हुआ फैसला
IND vs AUS 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान के खिलाफ…
Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…
Woman Cleaning Snake: सोशल मीडिया पर इस समय कुछ भी वायरल होता है। जिसको देखने…
Husband Sold his Wife: देश में शादीशुदा जिंदगी को सफल तरीके से चलाना एक गंभीर…
Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…
India Russia Friendship: रूस और भारत के बीच संबंध हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं।…