India News(इंडिया न्यूज),Porsche Car Case: पोर्श कार दुर्घटना मामले में मृतक की विसरा रिपोर्ट से छेड़छाड़ के आरोपों के बाद पुणे पुलिस ने गुरुवार को सफाई दी। पुलिस का कहना है कि मृतक की विसरा रिपोर्ट से मामले पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि पोर्श कार के नाबालिग चालक ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी थी।
वहीं इस मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता अनिल देशमुख ने आरोप लगाया था कि मृतक की विसरा रिपोर्ट से छेड़छाड़ कर यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि मृतक नशे में थे, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। ताकि बिल्डर के बेटे को जल्द रिहा किया जा सके।
देशमुख ने एक्स पर लिखा, पुणे पोर्श दुर्घटना मामले में यह बात सामने आई है कि राजनीतिक दबाव में आरोपियों के रक्त के नमूने बदले गए और ऐसी रिपोर्ट तैयार करने की कोशिश की गई कि पोर्श कार के नाबालिग चालक ने शराब नहीं पी थी। मेरी जानकारी में यह भी आया है कि मृतक की विसरा रिपोर्ट में अल्कोहल पॉजिटिव दिखाने की तैयारी की गई है, ताकि कोर्ट में यह साबित हो सके कि मरने वाले आईटी इंजीनियर नशे में थे, जो बिल्डर के बेटे की जल्द रिहाई में मददगार हो सकता है।
Southwest Monsoon: उत्तर भारत में देर से होगी दक्षिण पश्चिम मानसून की दस्तक, जानें क्यों -IndiaNews
देशमुख के इस आरोप के बाद पुणे के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि अभी तक पुलिस को आईटी इंजीनियरों की विसरा रिपोर्ट नहीं मिली है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर यह पता भी चल जाता है कि बाइक सवार आईटी इंजीनियर नशे में थे, तो भी केस पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने बताया कि आरोपी किशोर द्वारा चलाई जा रही पोर्शे कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी थी, इसलिए मृतक के नशे में होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
Russia Ukraine War: व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन में रूस की सबसे नई मिसाइल ओरेशनिक के…
India News (इंडिया न्यूज), Siwan Road Accident: बिहार के सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र…
संभल में भड़की हिंसा का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसमें…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाते…
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सोमवार सुबह एक…
Rahul Gandhi On Sambhal Violence: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य और केंद्र सरकार पर…