India News (इंडिया न्यूज़), Weather Update, नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। अगले 5 दिनों के लिए भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि सिक्किम, बिहार, उत्तराखंड, मेघालय, असम और अरुणाचल प्रदेश में भारी से अधिक भारी बारिश की संभावना है। जिसके बाद फिर से सक्रिय मानसून की स्थिति शुरू होने से पहले ही देश के बाकी हिस्सों में अगले एक सप्ताह के दौरान कम बारिश की उम्मीद है।
भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी कि रविवार तक उत्तर पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम छिटपुट और काफी भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही हरियाणा और पंजाब में रविवार को बारिश हो सकती है। वहीं 15 अगस्त तक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। वहीं रविवार और 14 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है।
IMD के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर में भी रविवार तक बारिश की संभावना है। उत्तराखंड में आज शनिवार और रविवार को बारिश की उम्मीद है। वहीं अगले 7 दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में हल्की बारिश की संभावना है। IMD ने कहा कि रविवार तक उत्तर पूर्वी भारत में भी कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधि का पूर्वानुमान है। बिहार, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। वहीं झारखंड और गंगेटिक पश्चिम बंगाल में आज शनिवार और रविवार को बारिश की उम्मीद है।
उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में शनिवार को भारी बारिश की संभावना है। 15 अगस्त तक पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और असम में भी बारिश की आशंका है। इसके साथ ही शनिवार और 15 अगस्त को त्रिपुरा, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड में बारिश हो सकती है।
Also Read:
India News MP (इंडिया न्यूज़),Damoh News: दमोह में किसान इस समय खाद लेने के लिए…
India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: राजस्थान के जालोर में मानवता को शर्मसार कर देने…
मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए अगर खा लिए ये 5 फूड्स, तो नहीं पड़ेगी एक…
Australia Beat Pakistan: ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को 29 रनों…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़), school closed : प्रदूषण के चलते गैस चैंबर बन चुकी राजधानी…
India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। …