India News (इंडिया न्यूज़), Weather Update Today: देश के कई राज्यों में मानसूनी बारिश हो रही है। वहीं राजधानी दिल्ली और उससे सटे NCR के लोगों को भी उमस भरी गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। IMD के मुताबिक, बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
दिल्लीवासियों को मिलेगी गर्मी से राहत
बीते दो दिनों में देश की राजधानी दिल्ली के लोगों को गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिली है। IMD के मुताबिक, दिल्ली में आज गुरुवार की शाम और कल बारिश की संभावना है। जिस कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। राजधानी में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने की संभावना है।
UP-बिहार-उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, किशनगंज और अररिया में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, मुजफ्फरपुर और वैशाली में बारिश के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर नदी और नाले उफान पर हैं। बारिश की वजह से हल्द्वानी में चार मकान बह गए। इसके साथ ही 200 से अधिक परिवार विस्थापित हुए। आज भी IMD ने कुछ इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन राज्यों में होगी बारिश
तमिलनाडु, असम, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश की आशंका है।
Also Read:
- पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी, इस तरह चेक करें अपने शहर के भाव
- मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष के आरोपों पर बोले अमित शाह, कहा- ‘PM ने रात 4 बजे मुझे कॉल किया’