India News

दिल्ली-NCR सहित इन राज्यों में बारिश की संभावना, आज देश में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

India News (इंडिया न्यूज़), Weather Update, नई दिल्‍ली: देश में मानसून की बारिश धीरे-धीरे कम हो रही है। हालांकि बीच-बीच में मानसून वापस से जोर पकड़ रहा है। जिस कारण उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सहित उत्‍तर-भारत के कई हिस्सों में इन दिनों बारिश का दौर लगातार देखने को मिल रहा है। आज हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्‍सों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

राजधानी में हल्की बारिश की संभावना

IMD के अनुसार, आज हरियाणा और पंजाब के अलावा दिल्‍ली-एनसीआर और उत्‍तर प्रदेश के कई राज्यों में हल्‍की बारिश देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही पश्चिमी बंगाल के कुछ क्षेत्रों में आज शुक्रवार को भारी बारिश की उम्मीद जताई गई है। हालांकि देश के अधिकतर क्षेत्रों में आज हल्‍की से मध्‍यम स्तर की बारिश की उम्मीद है।

इन राज्यों में भारी बारिश की उम्मीद

इसके साथ ही देश के पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में भी आज भारी बारिश को लेकर संभावना जताई गई है। मौसम विभाग पूर्वानुमान के अनुसार, औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ बरेली, पंजाब के फिरोज़पुर, अंबाला, गया, गोरखपुर, धनबाद और फिर दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल aw kiकी पूर्व मध्य खाड़ी से होकर गुजरेगा। ऐसे ही देश की दक्षिणी उत्तर प्रदेश के मध्य भागों पर समुद्र तल से 3.1 से लेकर 5.8 किमी ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बनी हुई है। इसी कारण अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्‍तर के सिक्किम, मेघालय, असम, बिहार सहित पश्चिम बंगाल और अरुणाचल प्रदेश में हल्‍की से मध्‍यम स्तर की बारिश की संभावना है।

Also Read:

Akanksha Gupta

Recent Posts

T-20 इंटरनेशनल में बाबर आजम ने रनों के मामले में विराट कोहली को छोड़ा पीछे, रोहित शर्मा के नाम दर्ज है ये खास रिकॉर्ड

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…

4 hours ago

अरविंद केजरीवाल ये क्या बोल गए उपेंद्र कुशवाहा, कहा- ‘कुछ भी बोलते रहते हैं, बयानों का नहीं है वैल्यू’

India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…

6 hours ago