दुनिया की सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की लिस्ट में जापान ने एक बार फिर टॉप किया है। शक्तिशाली पासपोर्ट का मतलब, वैसे पासपोर्ट जिसके होने से कोई व्यक्ति दुनिया के ज्यादातर देशों में वीजा फ्री या ऑन अराइवल वीजा के लाभ से किसी भी देश में जा सकता है या घूम सकता है। जापान इस लिस्ट से वर्ष 2018 से नंबर एक पर बना हुआ है। 2023 के जारी लिस्ट के मुताबिक जापान के लोग दुनिया के 193 देशों में वीजा फ्री या ऑन अराइवल वीजा से किसी भी देशों में जा सकते है।
क्या है भारत की रैंकिंग ?
भारत 2023 में दो स्थान की बढ़ोतरी कर इस बार की लिस्ट में 85वें नंबर पर आ गया है, और भारत के लोग दुनिया के 59 देशों में वीजा फ्री या ऑन अराइवल वीजा का लाभ लेकर दूसरे देश जा सकते है।पिछले साल 2022 में भारत की रैंकिंग 87 थी और 60 देशों का एक्सेस था। साल 2020 में भारत की रैंकिग 82 थी और 58 देशों का एक्सेस था। 2021 में भारत की रैंकिग गिरकर 90 हो गयी थी लेकिन तब भी 58 देशों का एक्सेस था।
कौन करता है रैंकिंग ?
दुनिया की शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग हर साल हेनले एंड पार्टनर्स करता है। यह कोई सरकारी नहीं बल्की प्राइवेट फर्म है। यह लंदन स्थित वैश्विक नागरिकता और निवास सलाहकार फर्म है जो इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) द्वारा उपलब्ध कराए गए विशेष आंकड़ों के आधार पर वर्ष 2023 के लिए हेनले पासपोर्ट इंडेक्स जारी किया है।
Abhishek Bachchan With Aishwarya Rai: इस पूरे फंक्शन में ऐश्वर्या, अभिषेक और शाहरुख खान के…
India News (इंडिया न्यूज),Death of congress worker: कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होने आए युवा…
Worship of Tulsi Maa on New Year: इस नए साल के पहले दिन तुलसी को…
सीरिया में अबू यूसुफ को आईएसआईएस आतंकवाद का दूसरा रूप माना जाता था।
India News (इंडिया न्यूज़),Azamgarh News: बलिया में प्रतिबंधित सहयोगी संगठन सी क्रूज (माओवादी) के गुट…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: राजस्थान में शीतलहर का दौर जारी है। पश्चिमी विक्षोभ के…