इंडिया न्यूज ( नई दिल्ली ) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 जनवरी को बच्चों से परीक्षा पर चर्चा करेंगे (PPC 2023 ). इस दौरान देश भर के तमाम वो बच्चे इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जो इस साल बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ( PM Modi ) न सिर्फ बच्चों से बात करेंगे बल्कि उनके साथ उनके अभिभावकों और शिक्षकों के साथ भी बात करेंगे. इस साल ये कार्यक्रम राजधानी दिल्ली ( New Delhi) में आयोजित होगा. इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ( Dharmendra Pradhan ) ने दी. शिक्षामंत्री ने बताया कि पीएम मोदी PPC सत्र के दौरान छात्रों के साथ साथ अभिभावकों और शिक्षकों से बात करेंगे.
PPC 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. इसमें कक्षा 9,10,11 और 12वीं के छात्र भाग ले रहें है. इस कार्यक्रम में छात्रो का चयन एक ऑनलाइन टेस्ट के जरिए किया गया है. सभी छात्रों को इस कार्यक्रम के बाद प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा और उसी के साथ परीक्षा पे चर्चा किट प्रदान की जाएगी. वहीं NCERT के निदेशक द्वारा हस्ताक्षरित एक सर्टिफिकेट और ‘एग्जाम वॉरियर’ पुस्तक की एक प्रति अधिकतम 2,050 लोगों को दी जाएगी.
वर्ष 2018 मे PPC कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी. जिसके बाद से प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन होता आया है. हर साल पीएम मोदी इस कार्यक्रम में उन तमाम छात्रों से बात करते हैं जो कि आने वाले समय में बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं. PPC में पीएम मोदी बच्चों को परिक्षा के डर से निपटने का गुरुमंत्र भी देते हैं. साथ ही वो उनको बताते भी हैं और उनसे बात कर उनके बारे मे जानते भी हैं.
PPC कार्यक्रम में देश के हर कोने के छात्र हिस्सा लेंगे. इसके लिए एक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की गई थी जिसमे एक टेस्ट के बाद से उन छात्रों का चयन हुआ है जो इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वही इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले छात्र पीएम मोदी से सीधे संवाद करेंगे और अपने एग्जाम फियर के बारे अपनी बात रखेंगे.
ये भी पढ़ें- UP Board Exam Date: परीक्षा डेट शीट को लेकर आई बड़ी खबर, जानें पूरी अपडेट
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…