India News(इंडिया न्यूज), Pradeep Mishra: मशहूर कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने राधारानी को लेकर जो विवादित बयान दिया था, उसे लेकर संतों में आज तक गुस्सा है। इस बीच प्रदीप मिश्रा आज दोपहर बरसाना पहुंचे और राधारानी के चरणों में नतमस्तक होकर माफी मांगी। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
कार्तिकेय शर्मा ने राज्यसभा में उठाया विज्ञापनों से जुड़ा ये बड़ा मुद्दा, यहां जानें क्या -IndiaNews
विवादित बयान के बाद प्रदीप मिश्रा ने मांगी माफी
राधारानी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने क्षमा मांग ली है। वह क्षमा मांगने के लिए बरसाना श्री राधा रानी मंदिर पहुंचे। पंडित प्रदीप मिश्रा ने मंदिर में राधारानी के सामने सिर झुकाकर और नाक रगड़कर क्षमा मांगी। क्षमा मांगते हुए उन्होंने श्री राधारानी को अपना आराध्य बताया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा।
राधारानी से मांगी माफी
प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा शनिवार दोपहर बरसाना स्थित श्री राधारानी मंदिर पहुंचे। उनके आने की सूचना पर मंदिर में भारी भीड़ जमा हो गई। मंदिर पहुंचकर उन्होंने श्री राधारानी के चरणों में सिर झुकाया और कान रगड़कर क्षमा मांगी। उन्होंने कहा कि राधा रानी उन्हें उनके शब्दों के लिए क्षमा करें। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी हर कथा में श्री राधारानी से क्षमा मांगेंगे।
बिना पूजा-पाठ के इस तरह प्रसन्न होंगे शनिदेव, पंडित मोक्ष शर्मा ने राज से उठाया पर्दा – IndiaNews
क्या था पूरा मामला?
दरअसल प्रदीप मिश्रा ने राधा रानी को लेकर विवादित बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि राधारानी बरसाना की नहीं था और न ही वो कृष्ण की पत्नी थी। जिसे सुनकर बाकी संत काफी नाराजहुए और जाहिर है कि लोगों की भावनाएं आहत हुई। इस बीच सबसे ज्यादा मुद्दा प्रेमानंद महराज के साथ बना था क्योंकि उन्होंने प्रदीप मिश्रा की इस टिप्पणी से नाराजगी जताई थी।