India News(इंडिया न्यूज), Pradeep Mishra: आस्था में लोग इतने डूब जाते हैं कि कथावाचकों की किसी भी बात पर भरोसा कर लेते हैं। ऐसे में कोई कथावाचक यदि गलत वाक्य कह दे तो कई लोग उससे दुखी हो जाते हैं और उनका भरोसा भी कहीं न कहीं उठ जाता है। इस बीच प्रदीप मिश्रा, मशहूर कथावाचक को काफी आलोचना का शिकार बनना पड़ रहा है। कुछ दिनों पहले उन्होंने राधा रानी के बारे में कुछ कहा था जिसके कारण प्रेमानंद महराज से उनका काफी विवाद चला। अब एक बार फिर प्रदीप मिश्रा लाइमलाइट में आ चुके हैं अपनी दूसरी स्टेटमेंट को लेकर। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
प्रदीप मिश्रा ने फिर विवाद में आए
आपको बता दें कि करीब एक सप्ताह पहले पंडित प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। वीडियो में वे कहते सुने गए थे, कि ‘मुझे कुछ नहीं आता, मैं तुलसीदास जी की तरह मूर्ख हूं।’ इसके बाद उज्जैन में श्री पार्वतीर्थ पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी डॉ. सुमनानंद गिरी महाराज ने थाने, कलेक्टर और एसपी को दिए आवेदन में लिखा था, ‘कुबेरेश्वर धाम के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने एक कथन के जरिए श्री रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास को मूर्ख कहा है। अगर मिश्रा जी खुद को मूर्ख मानते हैं तो ठीक है, लेकिन महान संत तुलसीदास जी से अपनी तुलना करना उन्हें शोभा नहीं देता।’ ‘प्रदीप मिश्रा ने वैचारिक आस्था की हत्या की’ आगे उन्होंने लिखा, ‘गोस्वामी तुलसीदास जी मेरे सर्वोच्च आदर्श हैं।
इन दो कंटेस्टेंट के बीच Bigg Boss OTT 3 के घर में हुआ घमासान, इस तरह शुरु हुई बेहस – IndiaNews
लोगों की भावनाओं को पहुंचाई ठेस
प्रदीप मिश्रा जी ने वैचारिक आस्था की हत्या की है। मैं इससे अत्यंत व्यथित और दुखी हूं। इससे मेरी नितांत व्यक्तिगत धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। अगर कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो मैं कोर्ट जाने को मजबूर हो जाऊंगा।’ जीवाजीगंज थाने के सब इंस्पेक्टर डीएस रावत ने बताया कि शिकायती आवेदन मिला है। इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। बहुत से लोगों के आस्था पर प्रश्न उठा है और इन सभी लोगों की भावनाएं भी आहत हुई हैं।