India News (इंडिया न्यूज़),Pragati Maidan, दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति मैदान में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो 2023 के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम ने लकड़ी से बनी डांसिंग गर्ल का उद्घाटन और ग्राफिक नोवेल – संग्रहालय में एक दिन, भारतीय संग्रहालयों की निर्देशिका, कर्तव्य पथ के पॉकेट मानचित्र और संग्रहालय कार्ड का विमोचन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया।
अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो 2023 का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “जब हम किसी संग्रहालय में जाते हैं तो हमें बीते हुए कल से हमारा परिचय हो रहा होता है। संग्रहालय में जो दिखता है वो तथ्यों के आधार पर होता है। संग्रहालय में एक ओर अतीत से प्रेरणा मिलती है तो दूसरी ओर भविष्य के प्रति अपने कर्तव्य का बोध होता है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा “गुलामी के सैकड़ों वर्षों के लंबे कालखंड ने भारत का एक नुकसान ये भी किया कि हमारी लिखित-अलिखित बहुत सारी धरोहर नष्ट कर दी गई। ये सिर्फ भारत का नुकसान नहीं हुआ है, ये पूरी दुनिया का नुकसान हुआ है।”
ये भी पढ़ें – Howrah-Puri Vande Bharat Express: पश्चिम बंगाल को मिलेगा दूसरा वंदे भारत, हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी