India News(इंडिया न्यूज),Pranab Mukherjee Birthday: आज के दिन ही यानी 11 दिसंबर, 1935 को देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का जन्म पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मिराती गांव में हुआ था। जिन्होनें अपने जीवन की शुरूआत एक पत्रकार के रूप में की थी जिसके बाद उन्होनें भारत रत्न तक का सफर पूरा किया। जानकारी के लिए बता दें कि, उन्होंने 13वें राष्ट्रपति के तौर पर देश को न सिर्फ संभाला बल्कि विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और वित्त मंत्रालय का भी नेतृत्व किया है। प्रणब मुखर्जी का भारत की राजनीति में अहम योगदान रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि, 15 जून 2012 को वो देश के राष्ट्रपति बने थे और देश के राष्ट्रपति रहते उन्होंने देश की समस्याओं को सुलझाने में अहम योगदान दिया है।

वित्त मंत्रालय का रूख

जानकारी के लिए बता दें कि, 1982 से 1984 तक उन्होंने कई कैबिनेट पद संभाले। जिसके बाद 1982 में भारत के वित्त मंत्री बने। मुखर्जी ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ से 1.1 अरब अमेरिकी डॉलर के लोन के लिए बातचीत की और लोन के एक तिहाई हिस्से को बिना इस्तेमाल किए लौटा दिया। पूरी दुनिया तब भारत के इस कदम से हैरान रह गई थी। उनके वित्तीय प्रबंधन की तारीफ अमेरिका के 40वें राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के वित्त मंत्री डोनाल्ड रीगन ने भी की थी।

1969 में हुई राजनीति में एंट्री

साल 1969 प्रणब मुखर्जी के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। उनकी काबिलियत देखकर इंदिरा गांधी ने उन्हें राज्यसभा भेजा और वह इंदिरा गांधी के सबसे खास सिपहसालारों में से एक हो गए। इंदिरा ने 1973 में उन्हें अपनी कैबिनेट में शामिल किया। वह औद्योगिक विकास विभाग के उप मंत्री थे. पार्टी में मुखर्जी का कद बढ़ रहा था। एक वक्त ऐसा आया जब इंदिरा सरकार में वह नंबर दो हो गए थे। उनके बौद्धिक स्तर और काबिलियत को देखते हुए इंदिरा गांधी ने यह लिखित आदेश तक जारी करवा दिया था कि उनकी गैरमौजूदगी में कैबिनेट मीटिंग की अगुआई प्रणब मुखर्जी करेंगे।

2020 में दुनिया को बोला अलविदा

इसके साथ ही बता दें कि, भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन अगस्त 2020 में हो गया था. वो काफी दिनों तक अस्पताल में भर्ती थे. दिल्ली में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। प्रणब मुखर्जी देश के ऐसे नेताओं में शामिल थे, जिन्हें हर पार्टी की तरफ से पूरा सम्मान मिला था. उनके तमाम दलों के साथ हमेशा से संबंध अच्छे रहे. इसीलिए आज भी उन्हें हर कोई सम्मान के साथ याद करता है।

ये भी पढ़े- Hollywood: 100 साल से भी ज्यादा पुराना है हॉलीवुड, जानें कुछ ऐतिहासिक तथ्य़