अजीत मैंदोला, नई दिल्ली: (Prashant Kishor)। पिछले हफ्ते हुए कांग्रेस के संकल्प शिविर में यंू तो कई मुद्दों पर चर्चा हुई, लेकिन कुछ नेताओं के बीच चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी चर्चा में थे।उनकी चर्चा इस बात को लेकर थी कि आखिर उन्होंने कैसे कांग्रेस के आलाकमान को बातचीत के लिये तैयार किया। पहले ये खबरें थी कि महासचिव प्रियंका गांधी की मदद से उन्होंने पैठ बनाई, पर शिविर में प्रियंका के करीबी नेताओं ने इस बात को पूरी तरह से नकारा कि प्रियंका ने प्रशांत की किसी प्रकार से मदद की।
प्रियंका के करीबी नेताओं का कहना था प्रिंयका ने प्रशांत की कोई मदद नहीं की। प्रशांत ने खुद पूर्व अध्य्क्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर कांग्रेस में आने की कोशिश की। राहुल की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने फिर प्रशांत के प्रजेंटेशन के लिये बैठकें करवाई।यह सब कैसे हुआ उसको लेकर जो बात निकल कर सामने आई वह हैरानी वाली है। जो बताया गया उसके अनुसार प्रशांत ने राहुल से बात की कि वह पार्टी की मदद करना चाहते हैं। एक तरह से उन्होंने पार्टी में शामिल होने की इच्छा भी जाहिर की।
राहुल गांधी ने प्रशांत किशोर को सुना और पार्टी में शामिल करने की सहमति भी दे दी। प्रशांत को बताया गया कि उनको कांग्रेस में शामिल किया जाएगा, लेकिन उन्हें बिहार कांग्रेस की कमान संभालनी होगी। कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि प्रशांत बिहार की जिम्मेदारी संभालने को तैयार हो गये थे, लोकिन उन्होंने शर्त रखी कि उनका प्रजेंटेशन अंतरिम अध्य्क्ष सोनिया गांधी के सामने रखा जाएगा। उनका प्रजेंटेशन देखा जाएगा। पसंद आने पर उस पर एक्शन हो। राहुल की मंजूरी के बाद वेणुगोपाल ने बैठकों का दौर शुरू करवाया। हालांकि बैठकों के दौरान राहुल के विदेश दौरे से साफ हो गया था कि प्रशांत को पार्टी बहुत महत्व नहीं दे रही है। बड़े नेता बैठक में आये जरूर ,लेकिन प्रशांत को लेकर बहुत रुचि नही दिखाई।प्रशांत भी समझ गये कि को कांग्रेस में दाल नही गलने वाली है। उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर कुछ नही मिलने वाला है।बिहार तक सीमित रखा जाएगा, सो उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने से इनकार कर दिया।
दरअसल प्रशांत किशोर ने जिस तरह की राजनीति की उससे यह साफ हो गया था कि वह अपने लिए राष्ट्रीय स्तर पर ऐसा प्लेटफार्म तलाश रहे थे जिससे वह 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ खुद बड़ा चेहरा बन जाएं।पहले प्रशांत ने टीएमसी,राकांपा और टीआरएस के नेताओं के माध्य्म से मोर्चा बनाने के लिये देश भर के कई दलों व नेताओं से चर्चा की।लेकिन बिना कांग्रेस के बात बनती नही दिखी।फिर उन्होंने कांग्रेस में घुसपैठ की कोशिश की,लेकिन 135 साल पुरानी पार्टी ने उन्हें उनकी हैसियत दिखा दी।मीडिया के माध्य्म से सुर्खियों में रहने वाले प्रशांत अब खुद अकेले बिहार में संघर्ष कर रहे हैं।
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
India News (इंडिया न्यूज), US elections 2024: अमेरिका के 50 राज्यों में अगले राष्ट्रपति के…
India News UP(इंडिया न्यूज),Bijnor: लोनी डिपो की रोडवेज बस की जोरदार टक्कर से बाइक सवार…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश के जौनपुर जिले में पुलिस ने एक…
क्या शारीरिक संबंध बनाते समय आ सकता है Heart Attack? सामने आया चौंकाने वाला सच
India News UP(इंडिया न्यूज),Ujjain News:'महापौर पानी दो... पानी दो... प्यासा शहर करे पुकार, नींद से…
India News (इंडिया न्यूज),US Presidential Election 2024:अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज…