India News (इंडिया न्यूज),Prashant Kishor wife intro: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने हाल ही में अपनी पत्नी डॉक्टर जाह्नवी दास का पहली बार परिचय कराया। प्रशांत किशोर ने अपनी पत्नी का परिचय महिलाओं से करवाते हुए कई ऐसी बातें कहीं जिन्हे उन आप भी हैरान रह जाएंगे ।

दरअसल, बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में आयोजित ‘जन सुराज’ महिला संवाद कार्यक्रम में पहली बार प्रशांत किशोर ने अपनी पत्नी को बुलाया और कहा कि, आपका भाई इसलिए काम कर पा रहा है क्योंकि कोई महिला पीछे से घर परिवार की जिम्मेदारी उठा रही है। ठीक इसी तरह ‘जन सुराज’ में पुरुष लोग भी इसीलिए काम कर पा रहे हैं, क्योंकि आप जैसी कोई महिलाएं उसके पीछे खड़ी हैं। जब आप हमारा बोझा उठा रही हैं तो हमारा फर्ज है कि आपको हक से ज्यादा मिले। आपका ही सहयोग है जिससे पुरुष कुछ न कुछ अच्छा कर पा रहे हैं।

  • प्रशांत ने कुछ इस अंदाज़ में कराया अपनी पत्नी का परिचय
  • कौन है जाह्नवी दास ?

देखते ही देखते बह गया 19 लोगों से भरा ट्रेक्टर, मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम

प्रशांत ने कुछ इस अंदाज़ में कराया अपनी पत्नी का परिचय

PK का कहना है कि ”वो और उनकी पत्नी 2 साल से घर-परिवार छोड़कर पैदल चल रहे हैं। उन्होंने अपनी पत्नी को अपनी कामियाबी का क्रेडिट देते हुए कहा कि, यह काम इसलिए कर पा रहे हैं क्योंकि आपके जैसी महिला ही हमारी पत्नी है। आपको बता दें प्रशांत किशोर की वाइफ एक डॉक्टर हैं। उनके प्रोफेशन को लेकर भी प्रशांत किशोर ने अपनी प्रतिक्रया दी और कहा , वह डॉक्टर है और अपनी डॉक्टरी छोड़कर घर-परिवार का जिम्मा उठाती है । उन्होंने कहा की अब उन्होंने अपनी पत्नी से कह दिया है कि जाओ, जो करना है बिहार में करो, हम घर-परिवार का जिम्मा उठाते हैं। आज हमने अपनी पत्नी को आपसे परिचय करवाने के लिए बुलाया है।

PM मोदी ने बैठक के दौरान लिया बड़ा फैसला, चुनाव से पहले करेंगे कई बड़ी रैलियां

कौन है जाह्नवी दास ?

प्रशांत किशोर की पत्नी जाह्नवी दास एक महिला डॉक्टर हैं । साथ ही असम राज्य की रहने वाली हैं ।दरअसल इन दोनों की मुलाकात यूएन के हेल्थ प्रोग्राम में हुई थी । दोनों ही वहां काम के सिलसिले में गए थे , उसी दौरान इन दोनों की मुलाकात हुई थी। इस रिश्ते की शुरुआत पहले दोस्ती से हुई फिर प्यार में बदल गई। कुछ समय बाद इन दोनों ने विवाहकर लिया ।आपको बता दें इन दोनों का एक बेटा भी है । ख़ास बात यह है कि जाह्नवी डॉक्टरी छोड़ बिहार में प्रशांत और बेटे के साथ ही रहती हैं। इस बात की प्रशांत ने बहुत प्रशंसा की और अपनी पत्नी के तारीफों के पल बाँध दिए

पेंशन स्कीम पर उद्धव गुट में टेंशन, मोदी सरकार पर अब ये क्या बोल गए बड़े नेता