मेकअप प्रोडक्ट की जरूर लें जानकारी
शादी के करीब दो महीने पहले से ही आप अपना ब्राइडल मेकअप पैकेज चुनकर उसकी बुकिंग करवा कर रखें, कोशिश करें कि शादी के टाइम के लिए इसे ना रखें, इसके आलावा आप यह भी जानकारी ले लें की ब्राइडल पैकेज में क्या-क्या शामिल है। इसके साथ ही मेकअप में यूज होने प्रोडक्ट की भी अच्छे से जानकारी ले लें। शादी के दिन आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो रहे इसके लिए आप होममेड फेस पैक का प्रयोग कर सकती हैं। इसके आलावा आप ब्राइडल स्किन ट्रीटमेंट भी ले सकती हैं।
बेस्ट मेकअप एल्बम को जरूर देखें
ब्राइडल मेकअप कई तरह के होते हैं , इसके लिए पार्लर वाले सभी अच्छे ब्राइडल मेकअप का एल्बम बना कर रखते हैं। ऐसे में आप कोशिश करें की आप जब भी ब्राइडल मेकअप पैकेज की बुकिंग करने जाएं तो एक बार उनके फोटो एल्बम को जरूर देख लें। इसको देखने से आपको आइडिया भी मिल जाएगा। इसके साथ ही आप शादी में मनचाहा लुक भी मिल जाएगा।
मेकअप के साथ- साथ हेयरस्टाइल भी बहुत है जरूरी
ब्राइडल मेकअप चुनते समय आप अपनी हेयरस्टाइल को भी सेलेक्ट कर लें। इससे आपको शादी वाले दिन कोई कन्फ्यूजन नहीं रहेगा। इसके साथ ही आप हेयर स्टाइल का ट्रायल भी ले लें। इससे आपको यह भी पता चल जाएगा की आपके चेहरे पर कोन सी हेयर स्टाइल अच्छी लगेगी।