Pre-Caution Dose
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली
Pre-Caution Dose अगर आप 60 साल के हैं और दोनों डोज ले चुके हैं तो दूसरी डोज और जिस दिन आप रजिस्टर कर रहे हैं, उसके बीच का अंतर नौ माह यानि (39 सप्ताह) से अधिक है तो आप योग्य हैं। (Pre-Caution Dose) बता दें कि 60 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को 10 जनवरी से कोरोना वैक्सीन की प्रि-कॉशन डोज दी जाएगी। कोरोना टीके की दूसरी और तीसरी डोज के बीच का अंतराल नौ से 12 माह का हो सकता है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में ऐलान किया था कि 60 से ज्यादा के उम्र वाले गंभीर बीमारी से पीड़ित बुजुर्गों को डॉक्टर की सलाह पर यह डोज दी जाएगी।
साथ ही यह स्पष्ट किया था कि यह डोज तभी दी जाएगी, जब बुजुर्ग के पास कॉमोर्बिटिज सर्टिफिकेट होगा। वैक्सीन की डोज लेने के इच्छुक बुजुर्गों को पहले एक मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाना होगा। इसमें इस बात की पुष्टि होगी कि वे किसी तरह की गंभीर बीमारी होने के कारण कोरोना वायरस की चपेट में आ सकते हैं।
नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (एनएचए) के चीफ एग्जीक्यूटिव आॅफिसर (सीईओ) डॉ. आरएस शर्मा ने एक चैनल के माध्यम से बताया कि बुजुर्गों को यह डोज दिए जाने की पूरी प्रोसेस स्पष्ट की है।(Pre-Caution Dose) आपको बता दें डॉ. शर्मा ही कोविन ऐप के भी हेड आॅफ फंक्शनिंग हैं, जिसके जरिए देश में कोरोना वैक्सीनेशन कैंपेन चलाया जा रहा है।
डॉ. शर्मा ने बताया कि कॉमोर्बिटिज सर्टिफिकेट की डिटेल सरकार पहले ही वैक्सीनेशन कैंपेन के दौरान जारी कर चुकी है। ये डिटेल बुजुर्गों के साथ ही गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 से 60+ उम्र वाले लोगों का वैक्सीनेशन शुरू करने के दौरान जारी की गई थी। वहीं फॉमूर्ला इस समय भी कॉमोर्बिटिज सर्टिफिकेट पर लागू माना जाएगा।(Pre-Caution Dose) उन्होंने बताया कि सरकार की कॉमोर्बिटिज लिस्ट में कई बीमारियां शामिल हैं। जैसे, डायबिटीज, किडनी डिजीज या डायलिसिस, कार्डियोवैस्कुलर डिजीज, स्टेमसेल ट्रांसप्लांट, कैंसर,सिरोसिस, सिकल सेल डिजीज, प्रोलॉन्गड यूज आॅफ स्टेरॉयडस,इम्यूनोसप्रैसेंट ड्रग्स, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, रेसपिरेटरी सिस्टम पर एसिड अटैक,हाई सपोर्ट की जरूरत वाले विकलांग, मूकबधिर-अंधापन जैसी मल्टीपल डिसएबेलिटिज,गंभीर रेसपिरेटरी डिजीज से दो साल अस्पताल में रहें हों।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में 60+ उम्र वाले ऐसे बुजुर्गों को 10 जनवरी से वैक्सीन की प्री-कॉशन डोज देने की घोषणा की थी, जो कॉमोर्बिटिज के दायरे में आते हैं। साथ ही 10 जनवरी से ही फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी प्री-कॉशन डोज देने की घोषणा की थी।
Read More : Jammu Kashmir News हत्या की कोशिश के आरोप में जेकेएलएफ चीफ यासीन मलिक के दो भांजे अरेस्ट
India News (इंडिया न्यूज),Bhagalpur News: भागलपुर के ललमटिया थाना क्षेत्र के टमटम चौक पर सोमवार…
India News RJ(इंडिया न्यूज),Rajasthan SI Paper Leak: सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने एसआई भर्ती परीक्षा…
India News (इंडिया न्यूज),New RRTS Corridor: ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम तक जाने के लिए घंटों…
फेफड़ों को सड़ा रहा है हवा में फैला खतरनाक धुआं, बचने के लिए डाइट में…
India News UP(इंडिया न्यूज), UP ByElection 2024: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के प्रचार के आखिरी…
India News (इंडिया न्यूज),Ujjain News: उज्जैन में 592 करोड़ की लागत से नया मेडिकल कॉलेज…