India News ( इंडिया न्यूज़ ) Pregnant women & newborn babies tested : गर्भवती महिलाओं को अपने उन दिनों में खूब ध्यान रखना चाहिए साथ ही होने वाले बच्चे का भी ध्यान रखना चाहिए। डॉक्टर भी गर्भवती महिलाओं को खूब सारे टेस्ट के लिए जांच करवाते हैं। वहीं उनके होने वाले बच्चों के लिए भी कुछ जरूरी जांच होती हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं एक बेहद जरूरी जांच जो बच्चे और मन दोनों को ही बहुत जरूरी है।

थायरॉइड की जांच है बेहद जरूरी

थायरॉइड की समस्या दो तरह की होती है। एक हाइपरथायरॉइड और दूसरी हाइपोथायरॉइड। हाइपर में हार्मोन बहुत ज्यादा में बनने लगता है, जबकि हाइपो में मात्रा कम हो जाता है। दोनों ही तरह में हार्मोन उत्पादन संतुलन में नहीं होता है। इसीलिए थायरॉइड की जांच जरूरी है।

थायरॉइड की जांच नहीं की तो कई बीमारियों की आशंका

डॉक्टर भी सलाह देते हैं कि थायरॉइड के साथ कई दूसरी बीमारियों की आशंका बढ़ती है। इनमें अस्थमा,डायबिटीज, इंसोमनिया, हार्ट डिजीज, ब्रेन स्ट्रोक, बांझपन, कोलेस्ट्रॉल, डिप्रेशन, अल्जाइमर या मृत्यु भी हो सकती है।

ये भी पढ़े- 

Benefits of jaggery and ginger : गुड़ और अदरक सेहत के लिए है लाभदायक, इनके सेवन से मिलते हैं ये चमत्कारी फायदे

Benefits of coconut cream: नारियल की क्रीम में छुपे हुए हैं यह अद्भुत गुण, स्वाद के साथ सेहत को भी मिलते हैं ये अनगिनत…

अगर आपको भी हो गया है टाइफाइड, तो इन घरेलू उपाय से करें खुद को ठीक