इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Preparations Started To Move The Chair Of The Babus In The Finance Department : पंजाब में आप की सरकार के गठन होने के बाद खुद सीएम भगवंत मान एवं उनके कैबिनेट मंत्री लगातार बडे फैसले ले रहे है। सरकार के वित्त विभाग को लेकर अब वित्त मंत्रालय की ओर से एक अहम फैसला लिया गया है। जिसके बाद अब कोई कर्मचारी किसी फाइल को अपनी मर्जी से दबा कर नहीं बैठे सकेगा और फाइलों का बेवजह एक टेबल से दूसरी टेबल पर घूमने का सिलसिला भी थम जाएगा।
वित्त विभाग के कार्यालयों में सालों से एक ही सीट पर जमे बैठे कर्मचारियों की कुर्सी को हिलाने की भी तैयारी हो चुकी है। अब विभाग में किसी भी कर्मचारी को एक ही पद पर एक साल से अधिक समय के लिए नहीं टिकने दिया जाएगा। यानि अब वित्त विभाग के कार्यालयों में एक सीट पर किसी भी कर्मचारी को एक साल से अधिक समय के लिए तैनाती नहीं दी जाएगी। Preparations Started To Move The Chair Of The Babus In The Finance Department
वित्त विभाग की ओर से उठाए गए इस कदम से विभाग में भ्रष्टाचार पर भी नकेल कसने में मदद मिलेगी। इसके अलावा विभाग की ओर से अपने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कुछ और हिदायतें जारी की गई है। जिससे विभाग में काम से आने वाले लोगों और दूसरे कर्मचारियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने यह दिशा निर्देश जारी किए हैं। विभाग के आफिसों में दूसरे विभागों के कई प्रकार के बिल भी भेजे जाते है।
वित्त मंत्री द्वारा जारी किए गए निदेर्शों में कहा गया है कि पूर्व कर्मचारियों के बिल पर अगर कोई आब्जेक्शन है तो वह एक ही बार में लगाए जाए। हर बार न आब्जेक्शन के नाम पर फाइल वापस नहीं भेजी जाएगी। इसके साथ साथ आब्जेक्शन क्यों लगाया गया है इसको लेकर नियम का हवाला भी देना होगा। आब्जेक्शन लगाए बिलों की हार्ड कापियां बिना किसी देरी के संबंधित डीडीओ को वापस भेजनी होगी।
वित्त वि•ााग के आफिसों में कोई भी कर्मचारी एक सीट पर एक साल से ज्यादा तैनात नहीं होगा। एक साल बाद उसे बदला जाएगा। हर महीने की 10 तारीख को वित्त विभाग की ओर से रिपोर्ट तैयार कर विभाग के हेड आफिस को भेजनी होगी। विभाग में कई कर्मचारी एक ही सीट पर सालों से जमें बैठे है। ऐसे कर्मचारियों की अब वित्त मंत्री के निदेर्शों के बाद कुर्सी हिलेगी।
विभाग के हर आफिस को तैयार की गई रिपोर्ट में यह भी बताना होगा कि एक्स सर्विसमैन के कितने केसों का निपटारा हुआ। आफिसों में काम करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ क्या क्या शिकायतें आई।
शिकायतों पर क्या कार्यवाही की गई। हर महीने वित्त विभाग के आफिसों के अधिकारी अपने स्तर पर •ाी अपने स्टॉफ से मीटिंग कर चर्चा करेंगे कि उन्हें काम करने में क्या क्या दिक्कतें आ रही है ताकि उन्हें दूर किया जा सके।
आदेशों में कहा गया है कि बिल संबंधी चेक लिस्ट यानी किस बिल के साथ कौन कौन से दस्तावेज जरूरी है इस की जानकारी नोटिस बोर्डों पर होनी चाहिए। ताकि कर्मचारियों को परेशानी न हो। वित्त वि•ााग की ओर से जारी नई गाइडलाइन की जानकारी भी नोटिस बोर्ड पर लगाई जानी है।
Read More : AAP Targeted BJP : केजरीवाल के घर पर हुए हमले को लेकर पंजाब आप का पारा चढ़ा
वित्त मंत्री ने कर्मचारी समय पर कार्यालय आने के आदेश देते हुए यह भी साफ कर दिया है कि अगर कोई कर्मचारी छुट्टी पर है तो उसकी जगह दूसरा कर्मचारी काम देखे, ताकि विभाग का काम प्रभावित न हो और लोगों को बेवजह की परेशानी नहीं हो। वित्त विभाग के आफिसों में शिकायतों के लिए शिकायत बाक्स लगेंगे।
इसके साथ पूर्व कर्मचारियों की शिकायतों को रजिस्टर पर भी लिखा जाएगा। शिकायत निवारण अफसरों से लेकर दफ्Þतर के अधिकारियों के नंबर नोटिस बोर्ड पर लिखे जाए ताकि कर्मचारी अधिकारियों से संपर्क कर सके।
कांग्रेंस सरकार के समय भी वित्त विभाग काफी चर्चा में रहा था। पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल में सरकारी पैसे को बचाने का हवाला अपने आफिस में चाय और काफी बंद कर दी थी। जोकि काफी चर्चा में रहा था।
अकसर वित्त विभाग के आफिसों में पूर्व कर्मचारियों के कई प्रकार के बिल आते है। जिन पर आब्जेक्शन लगने की वजह से महीनों फाइल एक टेबल से दूसरी टेबल पर घूमती रहती है। वित्त मंत्री के इस फैसले से अब पूर्व कर्मचारियों को राहत मिलेगी Preparations Started To Move The Chair Of The Babus In The Finance Department
Read More : IPL : आईपीएल में उभरे खिलाड़ियों को एनसीए में पेशेवर ट्रेनिंग दिए जाने की जरूरत : राजकुमार शर्मा
Read More : 12th Paper Leak : यूपी बोर्ड 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक, डीआइओएस को किया निलंबित
Jharkhand Assembly Election Result: झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर दो चरण में मतदान संपन्न…
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…
Kalashtami Katha 2024: हिंदू धर्म में दीर्घायु का दिन शक्ति और साहस का प्रतीक है।…
Horoscope 23 November 2024: 23 नवंबर, शनिवार को वेशी योग बन रहा है। क्योंकि, शुक्र…
ICC Meeting For Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच ख़राब रिश्तों का असर…
Indian Army Chief: भारतीय सेना को विदेशों में बड़ी सम्मान के नजर से देखा जाता…