India News (इंडिया न्यूज), Kolkata doctor case: कोलकता रेप और मर्डर केस को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अब बहुत हो गया है. वह इस पूरी घटना से निराश और भयभीत हैं।राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि बेटियों के खिलाफ ऐसे अपराध मंजूर नहीं हैं. ऐसा पहली बार हुआ है, जब राष्ट्रपति ने इस घटना पर बयान दिया है। अब इस मामले में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि, “बस अब बहुत हो गया है, वो इस पूरी घटना से काफी निराश है। उन्होंने देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर कहा कि कोई भी सभ्य समाज बेटियों और बहनों के साथ इस तरह के अत्याचार को बर्दाश्त नहीं कर सकता है।
इस घटना में कोलकाता के छात्र, डॉक्टर और आम नागरिक प्रदर्शन कर रहे थे और अपराधी कहीं और घूम रहा था। अब बहुत हुआ, अब समाज को ईमानदार होने और आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है।
आरजी कर मे़डिकल कॉलेज में क्या हुआ था?
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 31 वर्षीय महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म किया जाता है और फिर उसका शव कॉलेज के सेमिनार हॉल में मिलता है। इस घटना के सामने आने के बाद से रेजिडेंट डॉक्टरों में नाराजगी बढ़ गई थी। और वे हड़ताल पर चले गए थे। मामले में पुलिस ने आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया था। फिर बाद में हाईकोर्ट ने इस केस को सीबीआई को सौंप दिया था। सीबीआई इस मामले में जांच कर रही है। रोज नए खुलासे हो रहे है। कल सीबीआई की जांच में खुलासा हुआ था कि घटना वाले दिन आरोपी संजय रॉय जिस बाइक का इस्तेमाल कर रहा था। वो कोलकाता पुलिस कमिश्नर के नाम पर रजिस्टर्ड था।
Kolkata Doctor Murder Case: ‘बंगाल बंद’ पर तिलमिलाए TMC के अभिषेक बनर्जी, BJP को दे डाली बड़ी धमकी
बीजेपी के बंगाल बंद के दौरान आज हुई हिंसा
कोलकाता रेप मर्डर केस के बाद प्रदर्शनों का दौर जारी है। आज बीजेपी के बंगाल बंद के दौरान जोरदार हिंसा देखने को मिली है। कई जगहों पर हिंसक झड़प देखने को मिली है। टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट भी हुई है। भाटापारा में टीएमसी के गुंडों ने भाजपा कार्यकर्त्ता के वाहन पर फायरिंग की। भाजपा नेता प्रियंगु पांडे ने आरोप लगाया कि टीएमसी के लगभग 50-60 लोगों ने गाड़ी रुकवाई और भीड़ की तरफ से 6-7 राउंड फायरिंग भी की गई और 7-8 बम फेंके गए।
कोरोना से ठीक हुए 40 फीसदी भारतीयों पर दिख रहा है ये असर, आज भी इन समस्याओं ने नहीं छोड़ा पीछा