इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

President Jammu Kashmir Visit राष्ट्रपति Ramnath Kovind आज जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जाएंगे। इस बार लद्दाख के द्रास में राष्ट्रपति का सुरक्षा बलों के साथ दशहरा मनाने का कार्यक्रम है और इसी सिलसिले में वह आज जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के दो दिवसीय दौरे के तहत उधमपुर पहुंचेंगे। राष्ट्रपति दौरे की शुरुआत लद्दाख से करेंगे। इसके बाद वह उधमपुर जाएंगे। आज कोविंद लेह के सिंधु घाट पर सिंधु दर्शन पूजा में शामिल होंगे। राष्ट्रपति भवन की ओर से इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी की गई है।

President Jammu Kashmir Visit आज शाम को उधमपुर में जवानों से मिलेंगे रामनाथ

Ramnath Kovind आज शाम को उधमपुर में जवानों से भी मुलाकात करेंगे। 15 अक्टूबर को वह फिर लद्दाख जाएंगे, जहां द्रास स्थित कारगिल युद्ध स्मारक पर जाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। राष्ट्रपति का सैन्य अधिकारियों के साथ भी मुलाकात का कार्यक्रम है।

President Jammu Kashmir Visit आम तौर पर दिल्ली में दशहरा समारोह में भाग लेते हैं राष्ट्रपति

राष्ट्रपति आम तौर पर नई दिल्ली में ही दशहरा समारोह में हिस्सा लेते रहे हैं, लेकिन इस बार राष्ट्रपति ने द्रास में सैन्य जवानों के साथ दशहरा मनाकर उनका मनोबल बढ़ाने का फैसला लिया है।

Also Read: देश में चिकित्सकों की कमी चिंताजनक : Vice president

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE