India News ( इंडिया न्यूज़ ) Prevention of Mosquitoes : बारिश के मौसम में मच्छर का आना आम बात है। नहीं इस मौसम में मच्छर की वजह से कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए हमें कोयल का हर समय इस्तेमाल करना चाहिए। लेकिन कॉयल, लिक्विड या स्प्रे का कभी ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ऐसा इसीलिए क्योंकि कल में भी खूब केमिकल मिलाया जाता है, जो हमारी सेहत के लिए काफी हानिकारक है। वहीं मच्छरों से डेंगू, मलेरिया और येलो फीवर जैसी बीमारियों का खतरा बना रहता है। तो इसीलिए आज हम आपको बताते हैं कुछ घरेलू नुक्से जिससे मच्छरों को घर से कैसे भगाएं।
घर में मच्छरों को आने से रोकने के लिए कही भी घर में पानी जमा नही होना चाहिए। अगर घर में कलर में पानी का इस्तेमाल हो रहा है, तो कूलर का पानी निकाल दें। घर की छतों पर टायर, कोई डब्बा इत्यादि में बारिश का पानी जमा हो जाता है। इन सबसे भी पानी निकाल दें। घर के आसपास गंदगी जमा ना होने दें। इससे मच्छरों की संख्या घट जाएगी। घर के अंदर जहां आप पुरानी चीजों को रखते हैं उसे समय-समय पर साफ करते रहें। जिससे मच्छर ना लगे।
सूरज की रौशनी मच्छरों को दूर रखती है, लेकिन जैसे सूरज ढलने लगे, तो मच्छरों का प्रकोप घर में बढ़ने लगता है। अगर आप मच्छरों से राहत पाना चाहते हैं तो शाम होते ही खिड़की दरवाजे बंद कर दें। इससे मच्छर घर में नहीं आ पाएंगे। और नियम तरीके से नीम की कुछ पत्तियों का छिड़काव करते रेह। जिससे दूध दूर तक मच्छर ना आ पाए।
मच्छरों को भगाने में लहसुन भी काफी मददगार है। लहसुन की स्मेल से मच्छर भाग जाते हैं। इसके लिए लहसुन की 5-6 कलियों को कूट लें। इसे एक कप पानी में मिलाकर कुछ देर के लिए उबाल लें। इस पानी को एक स्प्रे बॉटल में भरकर घर के कोनों में स्प्रे कर दें। इसकी इस्माइल से मच्छर तुरंत भाग जाएंगे।
ये भी पढ़े- Home remedies in dengue treatment: अगर आपको भी हो गया है डेंगू, तो इन घरेलू उपाय से करें बचाव
BJP Leader: भाजपा तमिलनाडु की खेल एवं कौशल विकास सेल की सचिव अलीशा अब्दुल्ला ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…
India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश की राजनीति बीजेपी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन…
Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी (शरद पवार) नेता अनिल देशमुख की कार…
Pakistan Pollution News: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के दो शहरों लाहौर और मुल्तान में पूरी…
India News RJ(इंडिया न्यूज), Naresh Meena Case Update: राजस्थान में नरेश मीना द्वारा एसडीएम को…