Categories: देश

Price Of Gas Cylinder फिर बढ़े गैस सिलेंडर के दाम, कमर्शियल सिलेंडर 2000 के पार

Price Of Gas Cylinder
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

1 नवम्बर को एक बार फिर से महंगाई ने दिवाली से पहले लोगों को झटका दिया है। व्यवसायिक सिलेंडर के दाम में 264 रुपए का उछाल आया है। इसी के साथ अब दिल्ली में व्यवसायिक सिलेंडर की कीमत 2000.50 रुपए हो गई है। एक महने पहले 1 अक्टूबर को भी इसकी कीमत में 43.5 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। इस साल व्यवसायिक सिलेंडर के दामों में 668.50 रुपए का इजाफ हुआ है। 31 दिसम्बर 2020 को व्यवसायिक सिलेंडर की कीमत 1332 रुपए पर थी। जाहिर सी बात है कॉमर्शियल सिलेंडर के महंगा होने से रेस्टोरेंट में खाना-पीना बहुत महंगा हो जाएगा।

दिवाली से पहले लगातार 5वें दिन पेट्रोलियम कंपनियों ने आम आदमी को बड़ा झटका दिया है, जिस कारण पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। बता दें कि पिछले महीने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भी 15 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी। दिल्ली और मुंबई में नॉन-सब्सिडी वाले 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत अब 899.50 रुपए है।

फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

वहीं तेल की बात करें तो आज डीजल के दाम 34 से 39 पैसे बढ़ा और पेट्रोल के दामों में 31 से 35 पैसे का उछाल दर्ज किया गया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 109.69 और डीजल की कीमत 98.42 रुपए प्रति लीटर हो गई है। पिछले कुछ दिनों से लगातार तेल के दाम बढ़ने से देश में महंगाई बढ़ती जा रही है।

Also Read : Mental Health Tips : जगह बदलने से मानसिक स्वास्थ्य पर जेनेटिक रिस्क हो जाता है कम

Connect With Us : Twitter Facebook

Bharat Mehndiratta

Recent Posts