India News (इंडिया न्यूज़), Gold and Silver Price: देश में इस वक्त शादी का सीजन चल रहा है। ऐसे में सोना चांदी के दाम पीसने छुड़ा रहे हैं।अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के साथ ही छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोना 1300 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ महंगा हो गया है। चांदी के भाव में भी एक सप्ताह में 3500 रुपए प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई है। वैश्विक बाजार के सपोर्ट से एक सप्ताह के दौरान बाजार में सोना तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

राजधानी रायपुर के सराफा कारोबारीयों की मानें को सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोना स्टैंडर्ड 24 कैरेट 74000 रुपए प्रति दस ग्राम, 22 कैरेट 68100 रुपए, 20 कैरेट 62150 रुपए पर खुला। मंगलवार को नियमों में कोई बदलाव नहीं हुआ और इसी तरह कारोबार हुआ। चलिए जानते हैं क्या रहा बाजार का हाल।

  • सोना – चांदी हुआ महंगा
  • बढ़ रहे दाम
  • चांदी के दाम भी रुला रहे

Haryana Accident: हरियाणा में भयावह सड़क हादसा, बस पलटी और फिर 40 से अधिक बच्चे…

बढ़ रहे दाम

बुधवार को 850 रुपए की तेजी के साथ सोना स्टैंडर्ड 24 कैरेट 74850 रुपए प्रति दस ग्राम, 22 कैरेट 68850 रुपए, 20 कैरेट 62850 रुपए पर पहुंच गया। गुरुवार को कीमतों में 150 रुपए की गिरावट के साथ सोना स्टैंडर्ड 24 कैरेट 74700 रुपए, 22 कैरेट 68700 रुपए, 20 कैरेट 62750 रुपए पर आ गया। शुक्रवार को डिस्काउंट में 600 रुपए की उछाल के साथ सोना स्टैंडर्ड 24 कैरेट 75300 रुपए, 22 कैरेट 69300 रुपए, 20 कैरेट 63250 रुपए पर पहुंच गया।

Hathras Stampede: खुल रही 121 मौतों के पीछे की परतें! क्यों मची भगदड़; अब सामने ये थ्योरी

चांदी के दाम भी रुला रहे

सोना के साथ – साथ चांदी के भी दाम भी बढ़ रहे हैं। सोमवार को राजधानी के सर्राफा बाजार में चांदी का भाव 90500 रुपए प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया। मंगलवार को भाव में कुछ खास बदलाव नहीं देखा गया। बुधवार को चांदी 2100 रुपए बढ़कर 92600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में पर्स चुराते पकड़ा गया चोर फिर लोगों ने की ऐसी पिटाई, देखें वीडियो