इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Prime Minister Garib Kalyan Anna Yojana

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को नवंबर के बाद मुफ्त राशन शायद नहीं मिलेगा। खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत नवंबर के बाद भी गरीबों को राशन दिए जाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है। बता दें कि बीते साल से ही केंद्र सरकार की ओर से इस स्कीम के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त राशन मुहैया कराया जा रहा है।

Prime Minister Garib Kalyan Anna Yojana योजना को जून में नवंबर तक बढ़ाने का ऐलान किया था

पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से इस साल जून में इस योजना को नवंबर तक बढ़ाने का ऐलान किया गया था। उन्होंने 30 जून को कहा था कि 8 महीने में मुफ्त राशन के वितरण में सरकार को कुल 1.5 लाख करोड़ रुपए की रकम खर्च करनी पड़ी है।

Prime Minister Garib Kalyan Anna Yojana अर्थव्यवस्था में हो रहा अब सुधार : Sudhanshu Pandey

Sudhanshu Pandey ने कहा, अर्थव्यवस्था अब सुधार की ओर बढ़ रही है। ऐसे में पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार का कोई प्लान नहीं है। महंगे खाद्य तेल की महंगाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश कई राज्यों में इसमें कमी देखने को मिल रही है। सात रुपए से लेकर 20 रुपए तक कमी अलग-अलग स्थानों पर देखने को मिली है। पाम आॅइल, मूंगफली के तेल और सनफ्लावर आॅइल में कमी दिख रही है। बता दें कि बीते कुछ दिनों में खाद्य तेलों कीमत 200 रुपए प्रति लीटर के पार ही बनी हुई है।

Read More : PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana 2021

Connect With Us: Twitter facebook