होम / प्रधानमंत्री ने किया DefExpo 2022 का उद्घाटन, दीसा में बनेगा नया एयरबेस

प्रधानमंत्री ने किया DefExpo 2022 का उद्घाटन, दीसा में बनेगा नया एयरबेस

Vir Singh • LAST UPDATED : October 19, 2022, 1:36 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (DefExpo 2022): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न आज गुजरात की राजधानी गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो -2022 का उद्घाटन किया। उन्होंने इस मौके पर भारत-पाकिस्तान सीमा के पास दीसा में एक नए एयरबेस की आधारशिला भी रखी। यह एयरबेस 52 विंग वायु सेना स्टेशन दीसा कहलाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि नया एयरबेस देश की सुरक्षा के लिए एक प्रभावी केंद्र बनेगा और भारतीय वायुसेना दुश्मन को करारा जवाब दे सकेगी।

नए हवाई क्षेत्र के निर्माण को लेकर दीसा वासियों में उत्साह

पीएम ने कहा, मैंने देखा कि दीसा के लोगों में नए हवाई क्षेत्र के निर्माण को लेकर कितना उत्साह है। दीसा वासियों की मुस्कान स्क्रीन पर मुझे साफ दिख रही थी। उन्होंने कहा, दीसा अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज 130 किलोमीटर दूर है और यहां बनने वाला हवाई क्षेत्र देश की सुरक्षा के मामले में अहम भूमिका निभाएगा। मोदी ने कहा, विशेष रूप से अगर हमारी वायु सेना दीसा में मोर्चा संभालती है तो हम पश्चिमी तरफ से आने वाले हर खतरे का बेहतर जवाब देने में सक्षम होंगे। पीएम ने हालांकि इस दौरान पाकिस्तान का नाम नहीं लिया।

Also Read : केंद्र सरकार ने रबी फसलों के लिए किया एमएसपी का ऐलान, मसूर पर सबसे ज्यादा

पहली बार ‘डिफेंस एक्सपो’ में सिर्फ भारतीय कंपनियां शामिल

मोदी ने कहा, डिफेंस एक्सपो 2022 एक नई शुरुआत का प्रतीक है। यह पहला ऐसा ‘डिफेंस एक्सपो’ है, जिसमें सिर्फ भारतीय कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। इस बार का थीम ‘पाथ टू प्राइड’ यानी गौरव का मार्ग है और इसके तहत आयोजित इस  डिफेंस एक्सपो में रक्षा के क्षेत्र में भारतीय कंपनियों की अब तक की यह सबसे बड़ी भागीदारी है।

101 वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगाया जाएगा

उन्होंने कहा, रक्षा बल 101 वस्तुओं की एक लिस्ट जारी करेंगे और इन वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। इसके साथ ही पीएम ने बताया कि रक्षा के क्षेत्र के 411 उपकरण व साजो-सामान ऐसे होंगे जिन्हें भारत में ही बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, विगत आठ वर्ष में भारतीय रक्षा उत्पादों का निर्यात 8 गुना बढ़ा है। अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के साथ-साथ आज मुक्त व्यापार के लिए समुद्री सुरक्षा भी दुनिया की प्राथमिकता बन रही है।

जानिए ब्रह्मोस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर ने क्या कहा

ब्रह्मोस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर डॉक्टर जी. राजसिंह थंगादुरई ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा, लोग विदेशी कंपनियों के पीछे भागते हैं, पर अब हम देश में भी कई महत्वपूर्ण तकनीकों का इस्तेमाल करके कई उपकरण व अन्य चीजें बनाने लगे हैं। यह एक अच्छी शुरूआत है। अब हम पूरी दुनिया में आपूर्ति श्रृंखला का हिस्सा बन सकते हैं।

Also Read : गाजियाबाद में निर्भया जैसी दरिंदगी, गैंगरेप, पीटा, प्राइवेट पार्ट में राड डाली फिर सड़क पर फेंक दिया

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.