जब से ट्विटर के मालिक एलन मस्क बने है तब से ट्विटर से जुड़ी कई खबरों ने हम सब का ध्यान अपनी तरफ खिचा है। ट्विटर में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है।लोग ट्विटर से जुडी समसया को लेकर एलन मस्क को सुझाव भी दे रहे हैं। इसी बिच खबर आई है कि ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए एलन मस्क कितना चार्ज वसूलने की सोच रहे हैं इसका उन्होंने अंदाजा दिया है। पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि मस्क 20 डॉलर (करीब 1,600 रुपए) वसूल सकते हैं। हालांकि जब एक यूजर ने मस्क से इसके बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब में कहा, हमें कई तरह के बिलों का पेमेंट भी करना होगा। पूरी तरह से हम एडवर्टाइजर्स पर निर्भर नहीं रह सकते। 8 डॉलर (करीब 650 रुपए) का चार्ज कैसा रहेगा?
मस्क ने ये भी कहा कि ‘मैं इसे लागू करने से पहले तर्क को लंबे रूप में समझाऊंगा। यह बॉट्स और ट्रोल्स को हराने का एकमात्र तरीका है।’ इससे पहले कुछ रिपोर्टों में ये दावा किया गया है कि जिन वैरिफाइड यूजर्स को अपने अकाउंट का ब्लू टिक बरकरार रखना है उन्हें ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इसके लिए उन्हें 90 दिनों का समय दिया जाएगा। अभी ट्विटर ब्लू का मंथली चार्ज 4.99 डॉलर (करीब 410 रुपए) है।
ट्विटर फिलहाल वैरिफिकेशन प्रोसेस को नया रूप देने पर काम कर रहा है। ट्विटर के इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों को इस फीचर को लॉन्च करने के लिए 7 नवंबर की डेडलाइन दी गई है। अगर वो ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उन्हें कंपनी से निकाल दिया जाएगा। अभी कंपनी का ज्यादातर रेवेन्यू विज्ञापन से आता है लेकिन मस्क कंपनी के कुल रेवेन्यू का आधा हिस्सा सब्सक्रिप्शन से चाहते हैं।
ट्विटर ब्लू को पिछले साल जून में प्लेटफॉर्म की पहली सब्सक्रिप्शन सर्विस के रूप में लॉन्च किया गया था। सब्सक्रिप्शन सर्विस को यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लॉन्च किया गया था। ऐसे में ये देखना होगा कि मस्क ग्लोबल लेवल पर इस सर्विस को कैसे शुरू करेंगे। इसमें मंथली सब्सक्रिप्शन के आधार पर प्रीमियम फीचर्स का एक्सक्लूसिव एक्सेस मिलता है। इसमें ट्वीट एडिट करने की सुविधा भी शामिल है।