इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज यूरोप (Europe) के तीन दिवसीय दौरे से स्वदेश लौट आए। वह जर्मनी (Germany), डेनमार्क (Denmark) और फ्रांस (France) गए थे। पीएम का आखिरी पड़ाव फ्रांस था। तीनों देशों के मोदी के दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं। जर्मनी के साथ भारत के कई करार हुए हैं। दोनों देशों ने हरित ऊर्जा को लेकर बड़े समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत भारत को स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के मकसद से वर्ष 2030 तक 10.5 अरब डॉलर की मदद मिलेगी।
भारत व जर्मनी इस बात पर सहमत हुए हैं कि ऊर्जा के स्वच्छ व अक्षय साधनों में ग्रीन हाइड्रोजन एक बेहतर विकल्प बनकर सामने आया है। जलवायु परिवर्तन से लड़ने में इसकी महत्ता के मद्देनजर दोनों देशों ने ग्रीन हाइड्रोजन टास्क फोर्स गठित करने का भी निर्णय लिया है। इस फोर्स के जरिये दोनों देश मिलकर इस दिशा में कोशिश करेंगे। जलवायु सुरक्षा के साथ ही जैव विविधता संरक्षण के क्षेत्र में साझेदारी के लिए भी दोनों देशों ने संयुक्त घोषणा पर दस्तखत किए हैं।
भारत और डेनमार्क (India and Denmark) के बीच 9 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं। इन नौ समझौतों में जल प्रबंधन, हरित शिपिंग,ऊर्जा, सांस्कृतिक आदान-प्रदान पशुपालन व डेयरी वगैरह शामिल हैं। दोनों पक्षों के बीच पर्यावरण व व्यापार संबंधी मुद्दों सहित द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई। जर्मनी के बाद पीएम मोदी डेनमार्क पहुंचे थे जहां डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने उनका जोरदार स्वागत किया। फ्रेडरिक्सन ने इंडिया-डेनमार्क बिजनेस फोरम में भी हिस्सा लिया।
पीएम मोदी ने फ्रांस के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से फ्रांस में मुलाकात की। इस अवसर दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। मैक्रों और मोदी ने अंतरिक्ष, रक्षा व असैन्य परमाणु सहयोग के साथ-साथ वैश्विक मुद्दों और क्षेत्रीय मुद्दों सहित कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिनलैंड की पीएम सना मरीन को गिफ्ट किया ट्री आफ लाइफ, इन मुद्दों पर की चर्चा
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…