राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी। पीएमओ ने कहा कि इंटरपोल की 90वीं महासभा 18 से 21 अक्टूबर तक होगी। महासभा में इंटरपोल के 195 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इन प्रतिनिधियों में सदस्य देशों के मंत्री, पुलिस प्रमुख, केंद्रीय ब्यूरो के प्रमुख और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हैं।
बता दे समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, यह महासभा इंटरपोल का सर्वोच्च शासी निकाय है और वर्ष में एक बार इसकी बैठक होती है। इस बैठक में इंटरपोल के कामकाज की समीक्षा की जाती है और महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जाते हैं। बैठक में वित्तीय अपराधों और भ्रष्टाचार के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। पीएमओ के अनुसार, भारत में लगभग 25 वर्षों के अंतराल के बाद इंटरपोल महासभा की बैठक हो रही है। यह महासभा आखिरी बार 1997 में हुई थी।
भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस बार की 90वीं इंटरपोल महासभा का आयोजन नई दिल्ली में करने का विशेष मौका दिया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पीएमओ ने कहा कि यह आयोजन भारत की कानून और व्यवस्था के तंत्र से दुनिया को अवगत कराने का एक अवसर है।
90वीं इंटरपोल महासभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, इंटरपोल के अध्यक्ष अहमद नासर अल रईसी और उसके महासचिव महासचिव जुर्गन स्टॉक भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी विधानसभा का उद्घाटन करेंगे जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 अक्टूबर को समापन समारोह को संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ें – Manish Sisodia: 9 घंटे तक CBI पुछ ताछ के बाद मनीष सिसोदिया ने एजेंसी पर लगाए गंभीर आरोप
India News (इंडिया न्यूज),Chief Minister Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यूपी इनोवेशन…
India News (इंडिया न्यूज),UP Schools Closed: उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश का…
संजय का नाम सूची में आने के बाद लोग कह रहे हैं कि बड़ी-बड़ी गाड़ियों…
India News (इंडिया न्यूज),Sick Leave:अगर आप नौकरी करते हैं और अक्सर बीमार होने पर छुट्टी…
India News(इंडिया न्यूज),MP News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई…
India News (इंडिया न्यूज),Afghanistan: तालिबान ने एक और महिला विरोधी आदेश जारी किया है। तालिबान…