इंडिया न्यूज( India News):  उत्तर प्रदेश में अयोध्या की पावन भूमि (Ramjanmabhoomi) पर भगवान राम के मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। बता दे मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का 80 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराने का फैसला लिया है। हालाकि उन्होंने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा की अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है लेकिन निर्माण कार्य पूरा होते ही हम तारीख के बारे में विचार करेंगे और प्रधानमंत्री को दिसंबर से 26 जनवरी 2024 के बीच कार्यक्रम की संभावित डेट के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि आमंत्रण के लिए पत्र तैयार करेंगे। इस पर महंत नृत्यगोपाल दास हस्ताक्षर करेंगे। इस पत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा।

  • प्राण-प्रतिष्ठा की अभी कोई तारीख नहीं हुई है तय
  • देशभर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मनाया जाएगा उत्सव

7 दिन होगा कार्यक्रम 

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने प्राण प्रतिष्ठा पूजन के बारे में जानकारी देते हुए कहा की पहले विचार था प्राण-प्रतिष्ठा का पूजन किया जाए, लेकिनअब यह कार्यक्रम 7 दिन का कार्यक्रम रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर देशभर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव 7 दिन तक मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि देशभर में जो भी रामभक्त जहां भी हो, वहीं रहकर रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा का उत्सव मनाए।

ये भी पढ़े-http://CM Yogi ने की आपदा भवन का शिलान्यास, बोले- आपदा से राहत के लिए लोगों को सरकार पर है विश्वास…

ये भी पढ़े-http://Bhagwat Gita: भगवत गीता के अनुसार जानें किस प्रकार के मनुष्य से ईश्वर करते है सबसे अधिक प्रेम