इंडिया न्यूज़(वाराणसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानि आज एक वीडियो लिंक के जरिए वनारस में दुनिया की सबसे लंबी नदी क्रूज, एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा और भी कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन और कुछ का शिलान्यास करेंगे. पोर्ट  और वाटरवेज के एक सीनियर अधिकारी ने एएनआई को बताया कि दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास भारत में बनने वाला पहला क्रूज पोत है. यह भी आत्मनिर्भर भारत के संकल्प का एक हिस्सा है. आपको बता दें कि एमवी गंगा विलास उत्तर प्रदेश के वाराणसी से अपनी यात्रा शुरू करेगी और महज 51 दिनों में लगभग 3200 किमी की यात्रा करके बांग्लादेश के रास्ते असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगी.

केंद्रीय मंत्रियों के साथ सीएम योगी भी होंगे मौजूद

इस मौके पर केंद्रीय जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे.  केंद्रीय जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि अपनी पहली यात्रा पर, एमवी गंगा विलास स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटकों को 27 नदी प्रणालियों में ले जाएगा और वाराणसी, कोलकाता, पटना और बांग्लादेश में नदी के किनारे स्थित विभिन्न प्रमुख स्थानों से होकर गुजरेगा.

रिवर क्रूज की खासियत

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इस रिवर क्रूज में 40 हजार लीटर का फ्यूल टैंक और 60 हजार लीटर का ताजा पानी का टैंक लगा है. वाराणसी से यात्रा शुरू होगी और यह 51 दिनों में 3200 किलोमीटर की कुल दूरी तय कर गंतव्य स्थान तक पहुंचेगा. विश्व विरासत स्थलों, नदियों, राष्ट्रीय उद्यानों, झारखण्ड में साहिबगंज बिहार में पटना, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बांग्लादेश में ढाका और असम में गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों समेत 50 टूरिस्ट प्लेस पर 51 दिन का सफर होगा. इस क्रूज में  स्विटज़रलैण्ड और जर्मनी देश के 36 टूरिस्ट भी सवार होंगे.

also read:जब एक ज्योतिष की सलाह पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारे गए शरद यादव