इंडिया न्यूज, झज्जर:
Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली के झज्जर के बाढ़सा क्षेत्र परिसर स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री (Prime Minister Narendra Modi) का झज्जर राष्ट्रीय कैंसर संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से स्वागत किया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह ऐतिहासिक दिन है कि आज भारत ने 100 करोड़ वैक्सीन डोज का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने कहा कि 100 वर्षों में आई सबसे बड़ी महामारी का मुकाबला करने के लिए, देश के पास अब 100 करोड़ वैक्सीन डोज का मजबूत सुरक्षा कवच है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि आज राष्ट्रीय कैंसर संस्थान बाढ़सा झज्जर में कैंसर का इलाज कराने आने वाले मरीजों को एक बड़ी सहूलियत मिली है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में बना यह विश्राम सदन, मरीजों और उनके रिश्तेदारों की चिंता कम करेगा। प्रधानमंत्री ने विश्राम सदन की इमारत बनाने के लिये इंफोसिस फाउंडेशन और उसके लिए जमीन, बिजली तथा पानी उपलब्ध कराने के लिए एम्स झज्जर की सराहना की। उन्होंने इस सेवा कार्य के लिए एम्स प्रबंधन और फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि झज्जर में स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान पूरे प्रदेश व देश को समर्पित है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में भी निरंतर विस्तार कर रही है। प्रदेश में सामाजिक भागीदारी सरकार के साथ सुनिश्चित रहे इसके लिए सीएसआर ट्रस्ट बनाया गया है जिसके माध्यम से अनेक जनहित कार्य सरकार के द्वारा किए जा रहे हैं।
प्रदेश में एनसीआई सहित पीजीआई रोहतक में स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करते हुए कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार की ओर से हर जिला में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं और यही कारण है कि प्रदेश में 2014 में 700 मेडिकल सीटें थी जबकि अब यह बढ़कर 1,800 से अधिक सीटें हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर बढ़ोत्तरी करते हुए अपनी जिम्मेदारी को निभा रही है।
Read More : पीएम मोदी ने की हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तारीफ
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: यूपी कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान हुई कांग्रेस…
India News (इंडिया न्यूज),Bhupesh Baghel News: छत्तीसगढ़ में कांस्टेबल की खुदकुशी का मामला अब राजनीतिक…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: नारियल पानी तो हम सब पीते हैं, लेकिन क्या…
Boxing Day Test History: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) बहुप्रतीक्षित बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी करने…
Meaning of dreams about having Physical Relation: स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में शारीरिक संबंध…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: नए साल से पहले देशभर के मौसम में…